in

हरियाणा में फाइटर जेट क्रैश के PHOTOS: रिहायशी एरिया से दूर ले जाकर पायलट ने दिखाई समझदारी; लोग मदद के लिए दौड़े आए – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा में फाइटर जेट क्रैश के PHOTOS:  रिहायशी एरिया से दूर ले जाकर पायलट ने दिखाई समझदारी; लोग मदद के लिए दौड़े आए – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंचकूला के बालदवाला गांव के पास जंगलों में विमान क्रैश हुआ था। पेड़ पर पैराशूट गिरने की वजह से पायलट घायल हो गया।

हरियाणा के पंचकूला में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। तभी उसमें तकनीकी खराबी आ गई। पंचकूला के पास अचानक विमान से धुआं निकलने लगा। पायलट ने समझदारी दि

.

पैराशूट जंगलों के पेड़ों पर आकर अटक गया। साथ ही विमान भी पास में ही क्रैश हो गया। पेड़ों पर गिरने की वजह से पायलट को हल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने पायलट को पानी पिलाया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद एयरफोर्स का एक हेलिकॉप्टर मौके पर आया। घायल पायलट को अधिकारी अपने साथ ले गए हैं। अब 13 तस्वीरों में देखिए विमान कैसे क्रैश हुआ…

तस्वीर 1… बालदवाला गांव के पास क्रैश हुआ

पंचकूला के मोरनी में बालदवाला गांव के पास जंगलों में वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश हुआ। जंगल में विमान के छोटे-छोटे हिस्से हो गए। काफी दूर तक विमान क्रैश होने का धमाका सुनाई दिया। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

तस्वीर 2…लोग मौके पर पहुंचे

जंगल में विमान क्रैश होने के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। जंगल में जगह-जगह विमान के टूटे हुए हिस्से पड़े हुए थे।

तस्वीर 3…पायलट पास में नहीं मिला

जब लोग मौके पर पहुंचे तो सिर्फ वहां विमान का मलबा पड़ा हुआ था। पायलट आसपास नहीं था। लोगों ने उसे ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया।

तस्वीर 4…लोगों की भीड़ जमा हुई

विमान क्रैश होने के कुछ ही देर में काफी संख्या में भीड़ जंगलों की तरफ आ गई। तभी लोगों ने पुलिस को भी घटना की सूचना दी।

तस्वीर 5…पेड़ पर अटका मिला पैराशूट

कुछ देर बाद ग्रामीणों को एक पैराशूट पेड़ पर अटका हुआ मिला। तब ग्रामीणों को पता चला कि पायलट ने हवा में ही विमान से छलांग लगा दी थी।

तस्वीर 6…घायल अवस्था में मिला पायलट

पेड़ पर पैराशूट गिरने की वजह से विमान का पायलट घायल हो गया। उसके पैरों पर हल्की चोटें आई हैं।

तस्वीर 7…पायलट ने अधिकारियों को फोन किया

पायलट ने घायल अवस्था में ही अधिकारियों को फोन कर घटना की सूचना दी। उस दौरान वह दर्द से कराह रहा था।

#

तस्वीर 8…लोग पायलट के पास पहुंचे

पायलट के घायल होने की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग उनके पास पहुंचे। उन्होंने पायलट से घटना की जानकारी ली।

तस्वीर 9…लोगों ने पानी पिलाया

आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पायलट का हाल जाना। चोटिल होने की वजह से लोगों ने पानी मंगाकर पायलट को पिलाया।

तस्वीर 10…SSP मौके पर पहुंची

विमान क्रैश होने की सूचना मिलते ही पंचकूला की SSP हिमाद्री कौशिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने घायल पायलट का हालचाल जाना।

तस्वीर 11…वायुसेना का हेलिकॉप्टर पहुंचा

विमान क्रैश होने की सूचना मिलते ही मौके पर वायुसेना का हेलिकॉप्टर पहुंचा। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

तस्वीर 12…हेलिकॉप्टर देखने उमड़े लोग

घटनास्थल पर जांच के लिए वायुसेना का हेलिकॉप्टर आया तो आसपास के ग्रामीण उसे देखने के लिए पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने लोगों को वहां से दूर किया।

तस्वीर 13…जांच के बाद लौटे अधिकारी

मौके पर जांच करने के बाद वायुसेना के अधिकारी हेलिकॉप्टर से वापस लौट गए। शुरुआती जांच में यही सामने आया है कि तकनीकी खराबी की वजह से विमान क्रैश हुआ है।

******************

ये खबर भी पढ़ें :-

हरियाणा के पंचकूला में एयरफोर्स का फाइटर जेट जगुआर क्रैश:अंबाला से उड़ान भरी थी, पायलट सुरक्षित बाहर निकला

भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान शुक्रवार को हरियाणा के पंचकूला में क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]
हरियाणा में फाइटर जेट क्रैश के PHOTOS: रिहायशी एरिया से दूर ले जाकर पायलट ने दिखाई समझदारी; लोग मदद के लिए दौड़े आए – Haryana News

Trump writes to Iran leadership, wants to negotiate nuclear deal Today World News

Trump writes to Iran leadership, wants to negotiate nuclear deal Today World News

मनोज बाजपेयी ने इस बीमारी से सबक लेते हुए बदल ली पूरी लाइफस्टाइल, जानें क्या था पूरा मामला? Health Updates

मनोज बाजपेयी ने इस बीमारी से सबक लेते हुए बदल ली पूरी लाइफस्टाइल, जानें क्या था पूरा मामला? Health Updates