in

हरियाणा में पूर्व DGP के बेटे की मौत पर खुलासा: पंजाब का पड़ोसी बोला-पिता-पत्नी में अवैध संबंध, VIDEO बनाकर कहा था मारना चाहते हैं – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा में पूर्व DGP के बेटे की मौत पर खुलासा:  पंजाब का पड़ोसी बोला-पिता-पत्नी में अवैध संबंध, VIDEO बनाकर कहा था मारना चाहते हैं – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पड़ोसी शमशुद्दीन चौधरी ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को एक लिखित शिकायत देकर जांच की मांग की है।

पंजाब के पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना और पंजाब के पूर्व DGP (मानवाधिकार) मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत के मामले में एक पड़ोसी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शमशुद्दीन नामक इस पड़ोसी का दावा है कि अकील की पत्नी और पिता के बीच अवैध संबंध थे, जिसमें

.

शमशुद्दीन ने पंचकूला के पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर कहा कि अकील ने 27 अगस्त को एक वीडियो जारी कर इस बात का खुलासा किया था। उसने यह भी कहा था कि परिवार के लोग उसे मारने के लिए साजिशें रच रहे हैं।

अकील की 16 अक्टूबर को देर रात पंचकूला में मौत हो गई थी। परिवार ने बताया था कि दवाइयों की ओवरडोज के कारण उसकी तबीयत बिगड़ी थी। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया था।

अकील की पत्नी जैनब पंजाब वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन रह चुकी हैं।

पंचकूला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शमशुद्दीन ने क्या आरोप लगाए…

  • वीडियो में मौत की साजिश का बताया: पंजाब में मालेरकोटला के मॉडल टाउन निवासी शमशुद्दीन चौधरी ने शनिवार को पंचकूला में एक प्रेस कान्फ्रेंस की। उनका कहना है कि अकील अख्तर ने अपनी मौत से पहले के वीडियो जारी कर पूर्व DGP पिता, पत्नी और मां पर अवैध संबंधों के आरोप लगाए थे। इसके बाद ही परिवार ने उसे फंसाने और मारने की साजिश रची।
  • अकील ने हत्या की आशंका जताई थी: शिकायतकर्ता शमशुद्दीन का कहना है कि अकील अख्तर ने वीडियो में आशंका जताई थी कि उसकी हत्या की जा सकती है। अब उसकी अचानक हुई मौत ने उन आशंकाओं को सही साबित कर दिया है। यह मामला साफ तौर पर फाउल प्ले (संदिग्ध मृत्यु) का प्रतीत होता है।
  • कमिश्नर से निष्पक्ष जांच की मांग: शमशुद्दीन चौधरी ने अपनी शिकायत में मांग की कि अकील अख्तर की मौत की व्यापक जांच की जाए, जिसमें सोशल मीडिया वीडियो, डिजिटल साक्ष्य, कॉल रिकॉर्ड, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिवार के सदस्यों या सहयोगियों की भूमिका की भी गहराई से जांच की जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और न्याय मिल सके।
पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे अकील ने वीडियो में अपने पिता और पत्नी के अफेयर की बात कही।

पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे अकील ने वीडियो में अपने पिता और पत्नी के अफेयर की बात कही।

पढ़िए वीडियो में अकील ने क्या कहा था…

  • वाइफ और डैड का अफेयर डिस्कवर किया : अकील ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 27 अगस्त को वीडियो शेयर किया था। 16 मिनट 11 सेकेंड के इस वीडियो में अकील ने शुरुआत में कहा कि आज 27 अगस्त 2025 है। मैं अपने रिकॉर्ड रखने के लिए ही वीडियो शूट कर रहा हूं। मैंने डेढ़ साल पहले अपने डैड और वाइफ का अफेयर डिस्कवर किया। मुझे यह पहले ही पता लगना चाहिए था। हालांकि, शादी के एक साल बाद 2018 में मैंने इन्हें ड्रेसिंग रूम के पास पकड़ लिया, लेकिन वह भाग गया था।
  • मुझे डिटेन कराया, झूठा केस करेंगे: अकील ने वीडियो में आगे कहा कि इसके बाद उसने मेरे को डिटेन कराया, लीगली। मैं बहुत मेंटली प्रेशर में हूं। मेरे को लगता है कि आज फिर झूठा केस करेंगे। एक बार ये ऑलरेडी ट्राइ कर चुके हैं। एक मामले में इन्होंने झूठा पर्चा कर दिया। जबकि SHO और कमिश्नर ने कहा था कि पर्चा मत करो, टिक नहीं पाएगा। मेरी मां और मेरी बहन मेरे डैड के कमरे में बैठे बात कर रहे थे कि इसका कुछ इंतजाम करो। पंचकूला में इनकी चल नहीं पा रही, क्योंकि यहां की पुलिस इनके अंडर में नहीं आती। वह बात कर रहे थे कि चुनाव जीतने के बाद इसका फैसला करेंगे। मुझे कहते थे कि तेरा कैरेक्टर मैं स्टेब्लिश कर दूंगा।
  • बहन शादी करना चाहती थी, घरवाले खिलाफ थे: वीडियो में अकील ने बहन पर भी गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि मेरी बहन घर छोड़कर किसी के साथ चली गई थी। ये किसी से शादी करना चाहती थी, जबकि घर वाले उसके खिलाफ थे। मेरे घर वाले उसको पसंद नहीं करते थे। मैं उस समय 2012 में सोनीपत से लॉ कर रहा था। हां, मैं ये नहीं जानता कि वह कैसी है। मुझे ये भी नहीं पता कि ये कहां से पैसे अरेंज करती थी।
  • पत्नी की शादी मेरे साथ नहीं, मेरे डैड के साथ हुई: अकील ने कहा कि मैंने मेरी वाइफ और मेरे डैड का जो अफेयर डिस्कवर किया, हालांकि मैं ये नहीं जानता कि मेरी वाइफ का उसके साथ अफेयर हुआ, ऐसा कुछ नहीं है। मैं दिल से सोचता हूं, मैं इसको लेकर काफी चिंतित हूं, मैं इसके बाद लगातार सोचता रहता हूं। मुझे इसको लेकर चिंता भी होती है। इसने मुझे शादी की पहली रात को भी टच नहीं करने दिया, सुबह जब मैंने इससे पूछा कि नहा लिए क्या, तो वह बोली मेरे साथ नहाना था क्या? फिर इसको लेकर मेरी उससे लड़ाई हुई। मैं अपने रूम में रहा, फिर ये आ गई और मेरे पास लेट गई।
  • बिना पूछे मुझे एक रिहेब सेंटर में रखा: अकील ने आगे कहा कि मुझे जबरदस्ती रिहेब सेंटर में रखा गया, जबकि मैं पहले ही रिहेब सेंटर होकर आया था। मैं बिल्कुल क्लीन था। मैं नशे में नहीं था, मुझे न ही डॉक्टर को दिखाया गया। जब मैंने रिहेब सेंटर में अपनी फीलिंग शेयर की तो ये बात मेरे घर वालों को पता चली। उन्होंने मुझे वहां से निकाल लिया। दो-तीन महीनों बाद जून में घरवालों ने आरोप लगाए कि तुम्हारे गैंगस्टरों के साथ संबंध हैं, जबकि मैं उस समय अपनी बुक पढ़ रहा था, इंस्पेक्टर आता है और मुझे उठाकर ले जाता है। पंजाब पुलिस आती है मुझे हरियाणा से उठाकर ले जाती है। मेरे बार एग्जाम हैं।
  • मेरी गैस एजेंसी है, उसके पैसे मुझे नहीं देते: अकील ने वीडियो में आगे कहा कि वे पंजाब स्टेट मशीनरी का यूज करके मुझसे पैसे छीन लेते हैं। कहते हैं कि इतनी बड़ी रकम हम तेरे हाथ में कैसे दे दें, तू नशे कर लेगा। मैंने कभी भी अपने घरवालों से कोई हिस्सा नहीं मांगा। जबकि मलेरकोटला में ये कह रहे हैं कि ये तो पागल हो गया है। मेरा बिना परीक्षण कराए मुझे पागलों वाली दवाई खिलाईं। मुझे कुत्ता बोलते हैं, धक्का देते हैं। मेरे पास इसके वीडियो भी हैं। आगे अपनी बहन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। मुझे डराते हैं कि यदि तूने कुछ किया तो हम तेरे पर रेप केस लगा देंगे।
अकील ने मौत से पहले डायरी की फोटो पोस्ट कर लिखा था- अगर मेरी मौत हो गई तो इस डायरी में मेरे बयान दर्ज हैं।

अकील ने मौत से पहले डायरी की फोटो पोस्ट कर लिखा था- अगर मेरी मौत हो गई तो इस डायरी में मेरे बयान दर्ज हैं।

अब जानिए कैसे हुई अकील की मौत….

पंचकूला में ओवरडोज लेने की बात सामने आई अकील की गुरुवार रात करीब 9 बजे पंचकूला में दवा की ओवरडोज लेने के कारण मौत होने की बात सामने आई। पुलिस को दिए गए बयान में परिवार के सदस्यों ने बताया कि अकील (35) ने गुरुवार को किसी दवा का सेवन किया था। परिवार के लोगों को वे बेसुध हालत में मिले। इसके बाद उपचार के लिए उन्हें सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। मौत के बाद शव को हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम किया गया।

सहारनपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया परिजन अकील के शव को यूपी के सहारनपुर ले गए है, जहां नमाज-ए-जनाजा के बाद सुपुर्द-ए-खाक किया। अकील हाईकोर्ट में वकील थे। पिता साल 2021 में पंजाब के DGP पद से रिटायर होने के बाद कांग्रेस में सक्रिय हो गए थे। नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनकी काफी नजदीकियां रही हैं। वे सिद्धू के सलाहकार भी रह चुके हैं।

अकील के शव को मोहम्मद मुस्तफा के रिश्तेदार सहारनपुर लेकर गए थे।

अकील के शव को मोहम्मद मुस्तफा के रिश्तेदार सहारनपुर लेकर गए थे।

पुत्रवधू जैनब रह चुकीं पंजाब वक्फ बोर्ड का चेयरपर्सन करीब 4 साल पहले जैनब अख्तर को पंजाब वक्फ बोर्ड का चेयरपर्सन बनाया गया था। ये नियुक्ति काफी सुर्खियों में रही थी। उस वक्त पंजाब वक्फ बोर्ड के चेयरपर्सन का पद एक महीने से खाली थी। जैनब अख्तर की नियुक्ति शनिवार यानी छुट्‌टी वाले दिन हुई थी। उनका नाम वक्फ बोर्ड के मेंबर एजाज आलम ने पेश किया था, जिसका अब्दुल वाहिद ने समर्थन किया था।

कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं मां रजिया सुल्ताना रजिया सुल्ताना कांग्रेस की चन्नी सरकार में कैबिनेट मंत्री थीं। रजिया को कांग्रेस ने 2022 में भी अपना प्रत्याशी बनाया था। मलेरकोटला के विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी से मोहम्मद जमील उर रहमान ने कांग्रेस की रजिया सुल्ताना को 21686 वोटों के अंतर से हराया। मोहम्मद मुस्तफा को पांच वीरता पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

01985 बैच के IPS, कैप्टन अमरिंदर के करीबी रहे मुस्तफा 1985 बैच के IPS मोहम्मद मुस्तफा कभी कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेहद करीबी थे। मगर, धीरे-धीरे दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा। वह सबसे ज्यादा चर्चा में तब आए, जब उन्होंने पंजाब के तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। कहा था कि उन्हें डीजीपी न बनाए जाने को लेकर अमरिंदर सिंह ने साजिश रची थी। उन्होंने कहा था कि मेरे जैसे निडर, देशभक्त, राष्ट्रवादी और खुद्दार व्यक्ति की खुद्दारी पर चोट की गई। मुस्तफा अपने से जूनियर दिनकर गुप्ता को पंजाब का DGP बनाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी गए थे।

[ad_2]
हरियाणा में पूर्व DGP के बेटे की मौत पर खुलासा: पंजाब का पड़ोसी बोला-पिता-पत्नी में अवैध संबंध, VIDEO बनाकर कहा था मारना चाहते हैं – Haryana News

Bikes, cars and televisions have seen price drop post GST rate cut, says Finance Minister Nirmala Sitharaman Business News & Hub

Bikes, cars and televisions have seen price drop post GST rate cut, says Finance Minister Nirmala Sitharaman Business News & Hub

पूरी तरह से पॉल्यूशन फ्री नहीं होते ग्रीन पटाखे, आतिशबाजी से पहले ऐसे रखें खुद का ध्यान Health Updates

पूरी तरह से पॉल्यूशन फ्री नहीं होते ग्रीन पटाखे, आतिशबाजी से पहले ऐसे रखें खुद का ध्यान Health Updates