in

हरियाणा में पूर्व डीजीपी और पूर्व महिला मंत्री के 35 साल के बेटे की संदिग्ध हालात में मौत, ड्रग ओवरडोज की आशंका Haryana News & Updates

हरियाणा में पूर्व डीजीपी और पूर्व महिला मंत्री के 35 साल के बेटे की संदिग्ध हालात में मौत, ड्रग ओवरडोज की आशंका Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Haryana News: पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे की पंचकूला में बीती रात को मौत हो गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व राज्य मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे की मौत हो गई है.

तारा ठाकुर 

पंचूकला. पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व राज्य मंत्री रजिया सुल्ताना के परिवार से दुखद खबर आई है. शुक्रवार को उनके इकलौते बेटे आकिल अख्तर का निधन हो गया है.

जानकारी के अनुसार, आकिल अख्तर पंचकूला के एमडीसी क्षेत्र में रहते थे, और दवाई की ओवरडोज़ से मौत होने की आशंका जताई जा रही है. शव का सेक्टर-6 अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. सूत्रों के मुताबिक, अंतिम संस्कार आज (17 अक्टूबर, 2025) को हरदा खेड़ी (सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) स्थित पैतृक गांव में किया जाएगा. बताया जा रहा है कि जब तक अकिल अख्तर को अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

सिविल अस्पताल पंचकूला की ओर से साझी की गई जानकारी में पता चला है कि आकिल अख्तर को 16 अक्टूबर की रात करीब 9:28 बजे अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल की एमएलसी रिपोर्ट के मुताबिक, आकिल अख्तर का शव मॉर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया था. घटना की सूचना पुलिस थाना मांसा देवी कॉम्प्लेक्स, पंचकूला को दी गई.  बताया जा रहा है कि आकिल अख्तर एमडीसी सेक्टर-4, पंचकूला में रहते थे. फिलहाल मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी, हालांकि प्रारंभिक जानकारी में दवाई की ओवरडोज़ को कारण बताया जा रहा है.

पूर्व मंत्री रह चुकीं रजिया सुल्ताना
गौरतलब है कि अकील पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में वकील थे.  उनकी मां रजिया सुल्ताना पंजाब सरकार में मंत्री रही हैं. अकील के पिता मुस्तफा साल 2021 में डीजीपी पद से रिटायर हुए थे और फिर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. अकील की शादी हो चुकी है और उसका एक बेटा और एक बेटी है. पूर्व डीजीपी पिता मोहम्मद मुस्तफा अलसुबह उनके शव को सहारनपुर में पैतृक गांव हरडा में ले गए हैं.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें

homeharyana

पूर्व डीजीपी और पूर्व महिला मंत्री के 35 साल के बेटे की संदिग्ध हालात में मौत

[ad_2]

Who is Noor Wali Mehsud, the UN-listed TTP chief at the centre of Afghan-Pak tensions Today World News

Who is Noor Wali Mehsud, the UN-listed TTP chief at the centre of Afghan-Pak tensions Today World News

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस 30 अक्टूबर तक चलाएगी हस्ताक्षर अभियान:  अध्यक्ष राव नरेंद्र के निर्देश, वोट चोरी के खिलाफ 15 हजार हस्ताक्षर करवाएंगे सांसद – Panchkula News Chandigarh News Updates

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस 30 अक्टूबर तक चलाएगी हस्ताक्षर अभियान: अध्यक्ष राव नरेंद्र के निर्देश, वोट चोरी के खिलाफ 15 हजार हस्ताक्षर करवाएंगे सांसद – Panchkula News Chandigarh News Updates