in

हरियाणा में पाकिस्तानी जासूस पकड़ा: पाक आतंकी इकबाल को खुफिया जानकारी दे रहा था; कैराना से आकर पानीपत में रह रहा था – Panipat News Chandigarh News Updates

हरियाणा में पाकिस्तानी जासूस पकड़ा:  पाक आतंकी इकबाल को खुफिया जानकारी दे रहा था; कैराना से आकर पानीपत में रह रहा था – Panipat News Chandigarh News Updates

[ad_1]

जासूस पाकिस्तान में बैठे आतंकी इकबाल के टच में था।- प्रतीकात्मक फोटो

भारत और पाकिस्तान के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक के बाद चल रहे तनाव के बीच हरियाणा के पानीपत से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गए जासूस का नाम नौमान इलाही है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला है। वह पाकिस्तान में कि

.

पानीपत पुलिस की जांच के मुताबिक नौमान पिछले काफी समय से पानीपत में अपनी बहन के पास रह रहा था। यहां रह कर वह देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा। यहां से वह पाकिस्तान में इकबाल नाम के आतंकी को देश की सभी बातों को वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया ऐप के जरिए पहुंचा रहा था। पानीपत पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी CIA यूनिट जासूस से पूछताछ कर रह रही है।

#

शादीशुदा बहन के पास रहने आया पानीपत पुलिस की जांच में सामने आया कि मूल रूप से शामली जिले में कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा का रहने वाला नौमान इलाही की उम्र 24 साल है। उसकी बहन जीनत की शादी पानीपत में हुई है। जिसके बाद वह भी बहन के पास पानीपत की हॉली कॉलोनी में रहने लगा। इस दौरान पहले उसने सेक्टर 29 की एक फैक्ट्री में काम किया।

सिक्योरिटी एजेंसी वाले ने गार्ड की नौकरी दिलाई इसके बाद वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले रजनीश तिवारी नाम के व्यक्ति के संपर्क में आया। रजनीश एक सिक्योरिटी एजेंसी चलाता है। उसके माध्यम से जासूस पानीपत की सेक्टर 29 स्थित एक कंबल फैक्ट्री में बतौर सिक्योरिटी गार्ड नौकरी करने लगा। जिसके बाद वह यहां रहकर वह देश की हर एक छोटी-बड़ी मूवमेंट के बारे में दुश्मन देश पाकिस्तान को बताने लगा।

माता-पिता की मौत हो चुकी, काफी समय से पाक आतंकियों के संपर्क में शुरुआती पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता अहसान इलाही और माता कोसर बानो की करीब 5 साल पहले मौत हो चुकी है। वह करीब 4 महीने पहले ही पानीपत आया था। हालांकि वह पिछले काफी समय से पाकिस्तान के आतंकियों के संपर्क में है। जोकि पाकिस्तानी खुफिया आपरेटिव (पीआईओ) को अपने नंबर से ही सारी जानकारियां दे रहा था। पुलिस की तरफ से जल्द इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।

[ad_2]
हरियाणा में पाकिस्तानी जासूस पकड़ा: पाक आतंकी इकबाल को खुफिया जानकारी दे रहा था; कैराना से आकर पानीपत में रह रहा था – Panipat News

भूकंप या बम: दुनिया भर में क्यों आ रहे इतने भूकंप? इस रिपोर्ट ने चौंकाया Today World News

भूकंप या बम: दुनिया भर में क्यों आ रहे इतने भूकंप? इस रिपोर्ट ने चौंकाया Today World News

केंद्र सरकार ने बढ़ाई विदेश मंत्री एस जयशंकर की सिक्योरिटी , जानें क्या होगा बदलाव Politics & News

केंद्र सरकार ने बढ़ाई विदेश मंत्री एस जयशंकर की सिक्योरिटी , जानें क्या होगा बदलाव Politics & News