[ad_1]
सोनू पहलवान की हत्या करने के बाद सोशलमीडिया पर पोस्ट डालकर जिम्मेदारी लेते आरोपी। इनसेट में मृतक सोनू की फाइल फोटो।
हरियाणा के पंचकूला में गुरुवार देर रात पहलवान सोनू नोल्टा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात उस वक्त हुई, जब सोनू अपने दोस्त प्रिंस राणा और दो लड़कियों के साथ मॉल से फिल्म देखकर बाहर निकला था। तभी बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें सोनू की
.
इस हत्या का खुलासा खुद आरोपी ने किया। पीयूष नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर वारदात की जिम्मेदारी ली। वीडियो में उसने कहा ये सब उसने गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल के कहने पर किया। वीडियो में एक युवक दोनों हाथों में पिस्टल लिए हुए भी नजर आ रहा है।
सोनू और पीयूष पहले दोस्त थे और साथ में काम करते थे, लेकिन कुछ दिन पहले दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। 3 दिन पहले ही पीयूष ने सोनू से मिलकर कहा था, “भाई ध्यान रखना, बाहर फिल्डिंग लगी हुई है।” गुरुवार को वह दोबारा मिला और पूछा, “भाई गोली मार दूं?” सोनू को लगा वह मजाक कर रहा है, उसने मुस्कराकर कहा- “हां मार दे।” इसके बाद पीयूष ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं।
उधर, देर शाम सोनू का उसके पैतृक गांव नोल्टा में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बेटे की मौत पर परिवार में गम का माहौल है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। उधर, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।
पहलवान की हत्या के मामले के 3 PHOTOS…
अस्पताल में पड़ा पहलवान सोनू नोल्टा का शव।

वारदात के बाद घटनास्थल से गोलियों के खोल इकट्ठा करती फोरेंसिक टीम।

रात में ही मौके पर पहुंची DCP सृष्टि गुप्ता मामले की जानकारी देते हुए।
पहलवान के साथी ने 5 पॉइंट में बताया पूरा मामला …
1. लड़की के साथ फिल्म देखने मॉल में आए थे पुलिस को दी शिकायत में घायल प्रिंस ने बताया कि मैं पंचकूला के गांव मल्लाह का रहने वाला हूं। अभी सरकारी पॉलिटेक्निकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा हूं। सोनू मेरी बुआ का लड़का है। 5 जून को मैं, सोनू और उसकी दोस्त फिल्म देखने के लिए स्कॉर्पियो गाड़ी में अमरावती मॉल में आए थे।
2. मूवी देखकर गाड़ी में बैठे थे उसने बताया कि अमरावती मॉल में सोनू की दोस्त की 2 और सहेलियां मिलीं। हम पांचों मूवी देखकर करीब 10.45 बजे बाहर निकले। निकलते ही अमरावती मॉल के सामने सड़क के किनारे खड़ी सोनू की गाड़ी में बैठ गए। सोनू ड्राइवर सीट पर बैठ गया और मैं उसके पीछे वाली सीट पर बैठ गया।
3. पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की प्रिंस ने बताया कि सोनू की दोस्त अपनी 2 सहेलियों के साथ सड़क पार कर रही थी। तभी सोनू की गाड़ी के पास खड़ी कार में से एकदम से पिंजौर का रहने वाला पीयूष पिपलानी और चावला कॉलोनी का अंकुश अपने-अपने हाथों में पिस्टल लेकर उतरे। दोनों ने ड्राइवर साइड वाली खिड़की के पास आकर सोनू के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां लगते ही सोनू सीट पर गिर गया।
4. पिस्टल लहराते हुए कार में भागे आरोपी उसने बताया कि इस बीच एक गोली मेरी बाई जांघ पर लगी। इसके बाद पीयूष व अंकुश पिस्टल लहराते हुए अपनी कार में बैठ गए। उस कार में पहले से ही कुछ लड़के बैठे हुए थे। इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए।
5. मामा को फोन कर फायरिंग की सूचना दी प्रिंस ने बताया कि मैंने अपने मोबाइल से मामा अंकू को फोन कर कहा कि मुझे व सोनू को पीयूष और अंकुश ने गोली मार दी है। इसके बाद वहां पर पुलिस आ गई। मुझे व सोनू को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। यहां से मुझे फस्ट ऐड देने के बाद चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया, जहां पर अब मेरा इलाज चल रहा है। मुझे अब पता चला की सोनू की मौत हो चुकी है।

मृतक सोनू (दाएं) और घायल प्रिंस (बाएं) की फाइल फोटो।
वारदात के 20 मिनट के अंदर सामने आया वीडियो वारदात के 20 मिनट के भीतर ही आरोपी पीयूष का एक वीडियो वायरल हुआ। उसने कहा, “हमारी रंजिश थी, हमने ही मारा है।” उसने आगे कहा कि ये सब लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के कहने पर किया गया। इस वीडियो में पीयूष का साथी दोनों हाथों में पिस्टल लिए भी नजर आ रहा है। पुलिस ने वीडियो को कब्जे में ले लिया है और इसकी जांच कर रही है।
दोस्ती, फिर कारोबार, और फिर दुश्मनी में बदला रिश्ता सोनू के पिता ज्ञानचंद के मुताबिक, सोनू और पीयूष की पहले गहरी दोस्ती थी। दोनों माइनिंग कारोबार में साथ काम करते थे, लेकिन हाल ही में किसी लेन-देन या व्यक्तिगत विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। 3 दिन पहले भी पीयूष सोनू से मिलने आया था और उसे चेताया था। सोनू को शायद अंदेशा था, लेकिन यह नहीं सोचा था कि हमला उसी का दोस्त करेगा।

पहलवान सोनू की अंतिम यात्रा में शामिल लोग।
पंचकूला पुलिस ने क्या कहा, 4 पॉइंट में पढ़िए
- किसी गैंग का नाम सामने नहीं आया है: पंचकूला की DCP सृष्टि गुप्ता के कहा कि रात को पौने 11 बजे फायरिंग की सूचना मिली थी। इसमें एक युवक को छाती और दूसरे को थाई पर गोली लगी। घटना के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली गई। इसमें दोनों युवक ने बताया कि वे किसी गैंग से संबंधित हैं। अभी तक की जांच और परिवार से पूछताछ में किसी गैंग का नाम नहीं आया है।
- सोनू खुद भी दबंग टाइप का था: उन्होंने बताया कि सोनू खुद भी दबंग टाइप का था। उस पर भी लड़ाई-झगड़े समेत कई पर्चे दर्ज थे। पीयूष के खिलाफ भी केस दर्ज हैं। अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीयूष और सोनू की रंजिश के बारे में पता लगाया जा रहा है। दोस्तों और परिवारों से पूछताछ की जा रही है। दोनों ने परसों इकट्ठे खाना खाया था। 3 टीमें जांच में जुटी है।
- सोनू को 4 गोलियां लगी, CCTV में आरोपी कैद: पंचकूला पुलिस ने कहा कि सोनू को 4 गोलियां लगी हैं। मौके से 12 खोल मिले हैं। गोली चलाने वाले 2 लोग थे। एक CCTV सामने आया है, जिसमें आरोपी ऑल्टो गाड़ी से उतरते दिख रहे हैं। घायल प्रिंस ने आरोपियों की पहचान की है।
- सोशल मीडिया पर था एक्टिव, मौत से पहले डाली थी स्टोरी : सोनू इंस्टाग्राम पर एक्टिव था। वो अक्सर जिम, पहलवानी और माइनिंग से जुड़े वीडियो और फोटो अपलोड करता था। मरने से कुछ घंटे पहले ही उसने एक स्टोरी डाली थी, जिसमें लिखा था “बिग ब्रदर” और साथ में एक फोटो भी थी।

कौन है लॉरेंस का भाई अनमोल….
मूसेवाला मर्डर से सुर्खियों में आया अनमोल उर्फ भानु पहली बार पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सुर्खियों में आया था। पंजाब पुलिस की जांच में सामने आया था कि सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की साजिश तिहाड़ जेल में बैठकर लॉरेंस ने रची थी। इसके बाद उसके भाई अनमोल और भांजे सचिन ने कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर पूरी साजिश को अंजाम दिया। उन्होंने मूसेवाला की रेकी कराई। फिर शूटर्स और उनके लिए हथियारों का इंतजाम किया।
फेक पासपोर्ट पर विदेश भेजा लॉरेंस ने मूसेवाला का कत्ल करवाने से पहले भाई अनमोल और भांजे सचिन के फेक पासपोर्ट बनवाए और उन्हें बाहर भेज दिया। इसके बाद 29 मई को मूसेवाला की हत्या कर दी गई।
अनमोल पर 2012 में पहला केस दर्ज हुआ था अनमोल पर साल 2012 में पहली बार पंजाब के अबोहर में हमले, मारपीट और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। साल 2015 आते-आते अनमोल पर पंजाब में 6 से ज्यादा मामले दर्ज हो गए थे। इस वक्त अनमोल पर पूरे देश में 22 मामले दर्ज हैं। जिसमें हत्या, टारगेट किलिंग, फिरौती, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराएं लगी हुई हैं।

[ad_2]
हरियाणा में पहलवान की हत्या: दोस्त ने पूछा-गोली मार दूं क्या, हां कहते ही फायरिंग; पिस्टल लहराकर VIDEO बनाया, लॉरेंस के भाई का नाम आया – Panchkula News