in

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय: हल्के बादल छाए, तापमान में भी बढ़ोतरी; 14 दिसंबर से गिरेगा पारा Latest Haryana News

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय: हल्के बादल छाए, तापमान में भी बढ़ोतरी; 14 दिसंबर से गिरेगा पारा  Latest Haryana News

[ad_1]

एक कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हल्के बादल छाए रहे। साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार शनिवार रात तक यह विक्षोभ आगे निकल जाएगा, जिसके बाद फिर से तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि बार बार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ठंड के तेवर ढीले पड़ गए हैं।

बारिश न होने और वातावरण में नमी न होने से धुंध व कोहरा भी देखने को नहीं मिल रहा। पिछले एक महीने से लगातार एक के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, जिनसे उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश हो रही है, जबकि मैदानी राज्यों में इनके असर से सिर्फ तापमान में उतार-चढ़ाव और हल्की बादल वाही ही देखने को मिल रही है। जब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते हैं तो हवाओं की दिशा में बदलाव से तापमान में बढ़ोतरी होती है और जब ये इलाके से आगे निकल जाते हैं तो तापमान में गिरावट आती है। बार-बार तापमान के बढ़ने से ठंड का असर भी कम हो जाता है।

14 दिसंबर से गिरेगा तापमान

डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि शुक्रवार को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कहीं-कहीं हल्के बादल छाए रहे। इससे दिन के तापमान में मामूली गिरावट भी आई, जबकि रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई। यह विक्षोभ 13 दिसंबर की रात तक आगे निकल जाएगा, जिसके बाद हवाओं की दिशा बदलने से तापमान में गिरावट आएगी। हालांकि 16 दिसंबर को एक और विक्षोभ सक्रिय होगा लेकिन यह भी कमजोर श्रेणी का ही होगा। मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि 20 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है।

[ad_2]
हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय: हल्के बादल छाए, तापमान में भी बढ़ोतरी; 14 दिसंबर से गिरेगा पारा

Donald Trump’s 0,000 H-1B visa fee draws legal challenge from U.S. states Today World News

Donald Trump’s $100,000 H-1B visa fee draws legal challenge from U.S. states Today World News

इंटरनेट पर खोजते ही क्यों चिपक जाते हैं विज्ञापन? सच जानकर दंग रह जाएंगे Today Tech News

इंटरनेट पर खोजते ही क्यों चिपक जाते हैं विज्ञापन? सच जानकर दंग रह जाएंगे Today Tech News