in

हरियाणा में पकड़ी गई पंजाब की शराब: ट्रक से 350 पेटियां बरामद, ड्राई स्टेट गुजरात पहुंचानी थी खेप, ट्रक चालक गिरफ्तार Latest Haryana News

हरियाणा में पकड़ी गई पंजाब की शराब: ट्रक से 350 पेटियां बरामद, ड्राई स्टेट गुजरात पहुंचानी थी खेप, ट्रक चालक गिरफ्तार Latest Haryana News

[ad_1]


पुलिस हिरासत में ट्रक चालक।
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र में सीआईए डबवाली उप निरीक्षक राजपाल की टीम ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने शराब की 350 पेटियों से भरे ट्रक के साथ चालक को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी अमरजीत सिंह निवासी गांव पाडा थाना मुनक तहसील असंध जिला करनाल का रहने वाला है। ट्रक में 350 पेटी शराब अंग्रेजी मार्का शराब को पंजाब से लाया गया था और इसे गुजरात पहुंचाना था। आरोपी ट्रक चालक ट्रक में जिप्सम के कट्टों के बीच शराब की पेटियां छुपाकर गुजरात ले जा रहा था। 

Trending Videos

बवाली एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि 14 जनवरी को सीआईए स्टाफ डबवाली के एएसआई बलवान सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त के दौरान बस अड्डा गांव सावंत खेडा पर मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली की राजस्थान नंबर एक ट्रक डबवाली से गौल चौक से सिरसा की ओर जा रहा है। यह ट्रक  भारत माला एक्सप्रेस वे से होकर गुजरात जाने वाला है। ट्रक को तिरपाल से ढका हुआ है। उसमें उपर जिप्सम के कट्टे है और नीचे शराब की पेटियां है। 

ट्रक को पकड़ने के लिए की नाकाबंदी

एएसआई ने अपनी टीम के साथ भारत माला एक्सप्रेस वे से पहले सिरसा रोड पर डेरा सच्चा सौदा कैंटीन के पास नाकेबंदी कर दी। जैसे ही ट्रक नाके पर आया पुलिस की टीम ने उसे घेर लिया और कब्जे में ले लिया। जब ट्रक की जांच की तो बड़ी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां बरामद हुई। पुलिस ने डबवाली थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जो आरोपी को अदालत मे पेश करके पुलिस रिमांड हासिल करेंगे और सप्लाई करवाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। 

नशे का आदी है आरोपी 

पुलिस के अनुसार आरोपी अमरजीत सिंह नशा करने का आदी है। आरोपी काफी समय पहले लुधियाना  में एक फैक्ट्री में काम करता था। जिसका फैक्ट्री से मिलने वाले पैसे से वह घर का खर्च और अपने नशे का खर्च नहीं चला पा रहा था। इसलिए उसने नशापूर्ति और अपने शौंक पूरे करने के लिए  शराब की तस्करी शुरू कर दी थी। एक चक्कर के 50 हजार रुपये उसे मिलते थे। अहम बात यह है कि आरोपी अपने साथियों के साथ कई बार ड्राई राज्य बिहार व गुजरात में चक्कर लगा चुका है। करीब 6 माह पहले उसके खिलाफ बिहार व गुजरात राज्य में अवैध शराब को लेकर मुकदमें दर्ज है। हरियाणा के जिला सोनीपत में भी उस पर एक मुकदमा दर्ज है।

[ad_2]
हरियाणा में पकड़ी गई पंजाब की शराब: ट्रक से 350 पेटियां बरामद, ड्राई स्टेट गुजरात पहुंचानी थी खेप, ट्रक चालक गिरफ्तार

VIDEO : चरखी दादरी में एसपी और डीसी ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश  Latest Haryana News

VIDEO : चरखी दादरी में एसपी और डीसी ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश Latest Haryana News

Hisar News: परिवार की न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे 1.20 लाख रुपये  Latest Haryana News

Hisar News: परिवार की न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे 1.20 लाख रुपये Latest Haryana News