[ad_1]
पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला में स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे बच्चे हादसे का शिकार हो गए. हादसे के दौरान बारिश के बीच स्कूल बस पलट गई और बच्चों को चोट आई. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और बस के शीशे तोड़कर बच्चों को निकाला गया. फिलहाल, परिजन बच्चों को अस्पताल ले गए हैं. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, पंचकूला के सेक्टर चार में स्थित एक निजी स्कूल की यह बस था. क्योंकि 15 अगस्त का दिन था तो स्कूल मे कार्यक्रम के लिए बच्चों को लेकर बस जा रही थी. इस दौरान बारिश भी हो रही थी. बारिश के दौरान जब बस पंचकूला के बरवाला के रामगढ़ के कनौली गांव पहुंची तो सड़क पर स्किड होने के बाद किनारे पर खेतों में जाकर पलट गई. बस में लड़कों के साथ कुछ लड़कियां भी सवार थी.
बताया जा रहा है कि बस में 10-12 बच्चे सवार थे. हादसे में कुछ बच्चे घायल हो गए. परिजन बच्चों को अस्पताल ले गए हैं. घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई और बसे दरवाजे भी नहीं खुले. बाद में लोगों ने शीशे तोड़े और फिर बच्चों को बाहर निकाला. फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन गनीमत रही किसी बच्चे की जान नहीं गई.
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 13:58 IST
[ad_2]
Source link