[ad_1]
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि हम HMPV वायरस को लेकर पूरी तरह अलर्ट हैं।
कोरोना जैसे वायरस HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में RT-PCR लैब में पूरा स्टाफ रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
.
विभाग की तरफ से सभी जिलों के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) को कहा गया है कि HMPV लक्षण वाले मरीजों के चेकअप अस्पताल के फ्लू वार्ड में ही किए जाएं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में संक्रमण से जुड़े मामलों के लिए आइसोलेशन वार्ड और फ्लू वार्ड बनाए जाएंगे। सरकार के निर्देश के बाद सभी अस्पतालों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
रेवाड़ी नागरिक अस्पताल के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. दीपक ने कहा यह वायरस कोविड 19 की तरह खतरनाक नहीं है, फिर भी 5 साल तक के बच्चों और 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
वहीं, पंजाब में HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को मास्क पहनने की सलाह दी है। हिमाचल में भी सरकार अलर्ट है। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को तैयारियां रखने को कह दिया है। चंडीगढ़ PGI के इंटरनल मेडिसिन हेड ने बताया कि PGIMER में इन्फ्लूएंजा जैसे मामलों या अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में कोई उछाल नहीं है।
फिलहाल हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में HMPV का कोई मामला सामने नहीं आया है।
अब पढ़िए हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा…
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बोले- डॉक्टरों को अलर्ट किया पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा- पंजाब का स्वास्थ्य विभाग हर तरह की स्थिति से लड़ने के लिए तैयार है। यह कोई नया वायरस नहीं है और न ही यह जानलेवा वायरस है। जिन लोगों को अस्थमा जैसी कोई सांस संबंधी बीमारी है, उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाना चाहिए।
साथ ही अगर बाहर जाना ही है, तो मास्क पहनकर निकलें। कोरोना से हमने बहुत कुछ सीखा है, इसलिए हम हर तरह से तैयार हैं। हमने राज्य के डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया है और उन्हें एडवाइजरी जारी कर दी गई है। पंजाब में हर तरह का इलाज मुफ्त होगा।
हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री बोले- घबराने की जरूरत नहीं हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जरूरी दिशा निर्देश मिलने के बाद प्रदेश सरकार भी इस संबंध में अलर्ट है। उन्होंने कहा, यह ‘वायरस ऑफ कंसर्न’ नहीं है। इसे एक सामान्य वायरस की तरह ही देखा जाना चाहिए। इससे आसानी से बचाव किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग HPMV पर लगातार नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि यह कोरोना जैसा वायरस नहीं है। इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं।
हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल।
चंडीगढ़ में भी सावधानी बरतने की सलाह HMPV से बचने के लिए चंडीगढ़ PGI ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। PGI के डीन रिसर्च और इंटरनल मेडिसिन के हेड संजय जैन का कहना है कि यह एक प्रकार का श्वसन वायरस है, जो कि सर्दियों के दौरान फैलता है। इसमें अक्सर खांसी, बुखार और गले में खराश या फिर इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षण पैदा होते हैं। यह सभी उम्र के लोगों को प्रभावित करता है, लेकिन यह विशेष रूप से छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए चिंताजनक है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में, PGIMER में इन्फ्लुएंजा जैसे मामलों या अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में कोई उछाल नहीं है। संजय जैन ने लोगों को सलाह दी है कि इस वायरस से बचने के लिए लगातार हाथ धोने चाहिए, भीड़ वाली जगह में जाने के लिए मास्क पहनना चाहिए।
देश में अब तक 9 केस आ चुके HMPV के देश में 9 केस हो गए हैं। बुधवार को मुंबई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में 6 महीने की बच्ची संक्रमित मिली है। इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर में 2 केस सामने आए। यहां एक 13 साल की लड़की और एक 7 साल का लड़का संक्रमित मिला है। दोनों ही बच्चों को लगातार सर्दी-बुखार था। इसके बाद प्राइवेट लैब की जांच में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इससे एक दिन पहले कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, पश्चिम बंगाल और गुजरात में एक-एक केस मिलाकर वायरस के कुल 6 मामले सामने आए थे। इनमें ज्यादातर बच्चे हैं।
HMPV वायरस से जुड़ी जरूरी जानकारियां
***************
HMPV से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :-
छोटे बच्चों को HMPV से क्यों ज्यादा खतरा?
चीन में तबाही मचा रहे कोरोना जैसे HMPV वायरस के भारत में 9 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 6 मामले एक साल से कम उम्र के बच्चों में यानी शिशुओं में देखने को मिले हैं। जबकि अन्य दो मामलों में बच्चों की उम्र 7 साल और 13 साल है। इस रेस्पिरेटरी डिजीज के लक्षण सामान्य सर्दी या फ्लू जैसे ही हैं। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
हरियाणा में नए वायरस का अलर्ट: अस्पतालों में लैब, ऑक्सीजन प्लांट चालू हालत में रखने के आदेश; पंजाब में मास्क पहनने की सलाह – Haryana News