[ad_1]
Last Updated:
Haryana Kurukshetra Police Encounter: कुरुक्षेत्र में पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए. बदमाश फिरौती वसूली के इरादे से आए थे. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की और दोनों को गिरफ्तार कर …और पढ़ें
घायल बदमाशों को तुरंत शाहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहाँ से उन्हें एलएनजेपी कुरुक्षेत्र रेफर कर दिया गया.
हाइलाइट्स
- कुरुक्षेत्र में पुलिस और गैंगस्टर्स में मुठभेड़.
- दो बदमाश घायल, पुलिस ने गिरफ्तार किया.
- बदमाश फिरौती वसूली के इरादे से आए थे.
कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में शुक्रवार तड़के पुलिस और गैंगस्टर्स में एनकाउंटर देखने को मिला. जीटी रोड के पास शाहाबाद मारकंडा के शरीफगढ़ गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो गैंगस्टर घायल हो गए. यह घटना आज तड़के करीब 2 बजे हुई. सीआईए-1 की टीम और दो बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ लिंक रोड पर नीलकंठ होटल के पास हुई.
जानकारी के अनुसार, दोनों बदमाश किसी कुख्यात गैंग से जुड़े हुए थे और क्षेत्र में फिरौती वसूली के इरादे से आए थे. एक बदमाश पंजाब के पटियाला का और दूसरा हरियाणा का बताया जा रहा है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सीआईए टीम ने मौके पर घेराबंदी की. बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों को काबू कर लिया.
घायल बदमाशों को तुरंत शाहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहाँ से उन्हें एलएनजेपी कुरुक्षेत्र रेफर कर दिया गया. सीआईए-1 के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो बदमाश शाहाबाद मारकंडा के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आए हैं. पुलिस ने तुरंत टीम का गठन किया और मौके पर पहुंच गई. आमने-सामने की मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है.
इन बदमाशों में से एक पंजाब के पटियाला जिले का है और दूसरा कुरुक्षेत्र के किरमच गांव का है. दोनों के पास से 315 और 32 बोर की पिस्टल भी बरामद हुई है, जिनके साथ राउंड भी थे. फिलहाल दोनों का उपचार कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में चल रहा है.
गोलीकांड को लेकर पूछताछ होगी
गौरतलब है कि गुरुवार को शाहाबाद मारकंडा में एक आईलेट्स सेंटर में जो गोली चली थी, यानी 6 राउंड फायर हुए थे, उस मामले में भी इन बदमाशों से पूछताछ की जाएगी. : सीआईए-1 के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है.
[ad_2]