हरियाणा में जमा पाला: नारनौल में बाइक और गाड़ियों पर जमी बर्फ की परत, कोल्ड ब्लास्ट की स्थिति बनी haryanacircle.com

[ad_1]

हरियाणा में सोमवार की सुबह शीत लहर से हुई। रविवार को जीटी रोड के जिलों, सोनीपत, नारनौल समेत अनेक स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छाया रहा। 

नारनौल में सोमवार को तापमान जमाव बिंदु के पास पहुंच गया जिसकी वजह से सरसों की फसल सहित घास पर सफेद चादर दिखाई दी। इतना ही नहीं खुले आसमान के नीचे खड़ी गाड़ी व मोटरसाइकिलों पर भी बर्फ की परत जम गई। 

नारनौल का न्यूनतम तापमान करीब एक डिग्री सेल्सियस के पास रहने का अनुमान है। वहीं, रविवार को 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कोल्ड ब्लास्ट की स्थिति देखने को मिल रही है। भारतीय मौसम विभाग ने संपूर्ण इलाके पर शीत लहर, शीत दिवस और कोहरा छाया रहने के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर लगातार बर्फबारी जारी है जिसकी वजह से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर कोल्ड ब्लास्ट की स्थिति देखने को मिल रही है।

हरियाणा एनसीआर दिल्ली में आने वाले दो तीन दिनों तक हाड़ कंपा देने वाली ठंड का प्रहार जारी रहेगा। हालांकि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 15 जनवरी को सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर आंशिक बादल वाही देखने को मिलेगी।

[ad_2]
हरियाणा में जमा पाला: नारनौल में बाइक और गाड़ियों पर जमी बर्फ की परत, कोल्ड ब्लास्ट की स्थिति बनी