in

हरियाणा में चौकीदार की हत्या में आरोपी गिरफ्तार, हत्याकांड की वजह आई सामने Haryana News & Updates

हरियाणा में चौकीदार की हत्या में आरोपी गिरफ्तार, हत्याकांड की वजह आई सामने Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Panipat News: पानीपत में एआर फैक्टरी के चौकीदार रामकिशन की हत्या के आरोपी सूरज उर्फ संजय को अर्जुन नगर से गिरफ्तार कर पुलिस ने मामला सुलझाया और न्यायिक हिरासत में भेजा.

ख़बरें फटाफट

पूछताछ में आरोपी सूरज उर्फ संजय ने हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा.

पानीपत. हरियाणा के पानीपत में चौकीदार हत्याकांड में अब पुलिस ने मामला सुलझा लिया है औऱ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार की रात को फैक्टरी के अंदर चौकीदार की ईट मारकर हुई हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब आरोपी को अर्जुन नगर से गिरफ्तार किया गया है और आरोपी की पहचान गांव पारदुल्ला हरदोई (यूपी) के सूरज उर्फ संजय के रूप में हुई है.

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सूरज उर्फ संजय ने हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह काबड़ी रोड कुलदीप नगर स्थित एआर फैक्टरी के सामने वाली फैक्टरी में काम करता है. एआर फैक्टरी का चौकीदार रामकिशन और वह कई बार एक साथ बैठकर शराब पीते थे. शराब पीने के दौरान रामकिशन उसे गाली गलौच करता रहता था. वह रामकिशन से इसकी रंजिश रखने लगा और सबक सिखाने के लिए मौके की तलाश में था. 2 अक्तूबर की रात वह फैक्टरी की दिवार फांदकर अंदर घुसा. रामकिशन गेट के साथ बने कमरे में बैठकर शराब पी रहा था. उसने गेट के पास से एक ईट उठाई और रामकिशन के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. रामकिशन की हत्या कर वह अपने कमरे पर जाकर खून से सने कपड़े बदलकर फरार हो गया था.

पुलिस ने आरोपी के कब्जे वारदात के समय पहने खून से सने कपड़े बरामद कर रविवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया. वारदात में प्रयुक्त ईट पहले ही मौके से बरामद की जा चुकी है.

यह है मामला

थाना पुराना औद्योगिक में माडल टाउन निवासी अभिमन्यु गुलाटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी काबड़ी रोड पर एआर टेक्स के नाम से फैक्टरी है. गंगाराम कॉलोनी निवासी रामकिशन करीब 4 साल से उसकी फैक्टरी में चौकीदार का काम कर रहा है. 2 अक्तूबर की रात करीब 10:15 बजे फैक्टरी के मास्टर अगर मंडल ने उसे सूचना दी की चौकीदार रामकिशन की किसी ने हत्या कर दी है. सूचना पाकर वह तुंरत फैक्टरी पहुंचा. जहा उसने अपने तौर पर जांच पड़ताल की तो निकलकर आया कि चौकीदार रामकिशन के साथ संजय नाम के युवक को देखा गया था. संजय ने सिर में वार कर रामकिशन की हत्या की है. थाना पुराना औद्योगिक में अभिमन्यु की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें

homeharyana

हरियाणा में चौकीदार की हत्या में आरोपी गिरफ्तार, हत्याकांड की वजह आई सामने

[ad_2]

बिहार चुनाव में किसकी जीत का बन रहा माहौल, C-Voter के फाउंडर ने कर दिया बड़ा खुलासा Politics & News

बिहार चुनाव में किसकी जीत का बन रहा माहौल, C-Voter के फाउंडर ने कर दिया बड़ा खुलासा Politics & News

आयुर्वेदिक टच के साथ बेहतर फिटनेस! पतंजलि ने अब स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन के क्षेत्र में रखा कदम Health Updates

आयुर्वेदिक टच के साथ बेहतर फिटनेस! पतंजलि ने अब स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन के क्षेत्र में रखा कदम Health Updates