in

हरियाणा में घने कोहरे की चादर: चरखी-दादरी में स्कूल बस रोडवेज से टकराई, वाहनों की रफ्तार थमी; दृश्यता बेहद कम Latest Haryana News

हरियाणा में घने कोहरे की चादर: चरखी-दादरी में स्कूल बस रोडवेज से टकराई, वाहनों की रफ्तार थमी; दृश्यता बेहद कम  Latest Haryana News

[ad_1]

हरियाणा के कई जिलों में सर्दी के मौसम की पहली घनी धुंध ने रविवार को जोरदार दस्तक दी। सुबह से ही कोहरे की मोटी चादर छाने से दृश्यता बेहद कम हो गई। चरखी-दादरी में रविवार सुबह घने कोहरे ने एक बार फिर कहर बरपाया। कालियावास मोड़ के पास कम दृश्यता के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में एक स्कूली वैन या बस भी शामिल थी, जिसमें कई बच्चे सवार थे। राहत की बात यह रही कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

वहीं, हिसार में सर्दी की पहली घनी धुंध ने रविवार सुबह कहर बरपाया। नेशनल हाईवे-52 पर धिकताना मोड़ के पास कम दृश्यता के कारण कई वाहन एक के बाद एक आपस में टकरा गए। इस हादसे में वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा।

रोहतक और सांपला क्षेत्र में सुबह करीब 10 बजे तक कोहरा छाया रहा, जबकि शाम 5 बजे के बाद फिर से धुंध लौट आई। वाहन चालकों ने बताया कि सड़कों पर सफर करना मुश्किल हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री और न्यूनतम 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह मौसम गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।

सोनीपत जिले में लगातार दूसरे दिन घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। दृश्यता 5 मीटर तक कम होने से नेशनल हाईवे-44, कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे सहित प्रमुख सड़कों पर वाहन कतारबद्ध होकर चले। कई चालकों ने सुरक्षा के लिए गाड़ियां सड़क किनारे रोक दीं। डीसीपी ट्रैफिक ने वाहन चालकों से सतर्कता बरतने की अपील की।

झज्जर में सीजन का पहला कोहरा छाने से नेशनल हाईवे पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। शहर में दृश्यता 20 मीटर तक सिमटी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में शून्य के करीब रही। चिकित्सकों ने सांस के मरीजों को एहतियात बरतने की सलाह दी। यहां अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम 10 डिग्री दर्ज हुआ।

टोहाना में भी दूसरे दिन कोहरे का असर रहा, ठंडक बढ़ी और चालकों ने फॉग लाइट का सहारा लिया। एसपी सिद्धांत जैन ने रिफ्लेक्टर लगाने और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की।मौसम विभाग ने कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है, जिससे परिवहन व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। वाहन चालकों से अनुरोध है कि सुरक्षित सफर के लिए नियमों का पालन करें।

[ad_2]
हरियाणा में घने कोहरे की चादर: चरखी-दादरी में स्कूल बस रोडवेज से टकराई, वाहनों की रफ्तार थमी; दृश्यता बेहद कम

नारनौल में सुबह कोहरे की वजह से वाहनों की गति पर लगा ब्रेक  haryanacircle.com

नारनौल में सुबह कोहरे की वजह से वाहनों की गति पर लगा ब्रेक haryanacircle.com

Hisar News: 14 केंद्रों पर नवोदय प्रवेश परीक्षा, 2,808 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा  Latest Haryana News

Hisar News: 14 केंद्रों पर नवोदय प्रवेश परीक्षा, 2,808 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा Latest Haryana News