{“_id”:”6779fd51c4a9fe38ea075c13″,”slug”:”dense-fog-in-haryana-visibility-recorded-zero-in-cities-yellow-alert-issued-for-two-days-rain-likely-today-2025-01-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हरियाणा में घना कोहरा: शहरों में दृश्यता शून्य दर्ज की गई, दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी; आज बारिश के आसार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कोहरे से गुजरते वाहन – फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे का असर देखा गया है। सुबह राज्य के सभी शहरों में घना कोहरा छाया रहा। इससे दृश्यता शून्य दर्ज की गई। इससे शहरों के तापमान में काफी उछाल देखा गया है। राज्य में सबसे ठंडा नारनौल रहा, जहां शहर का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिन कुछ शहरों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है।
Trending Videos
चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया, रविवार और सोमवार को कुछ शहरों में बारिश की संभावना है। उसके बाद दस को फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका भी असर मैदानी इलाकों में देखा जाएगा। जनवरी के अगले दो हफ्ते में फिलहाल ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है। रविवार सुबह भी कई इलाकों में घना कोहरा छाया जाएगा। बारिश व कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अंबाला में 15.4 डिग्री, हिसार में 20.4 डिग्री, करनाल में 11.5 डिग्री, भिवानी में 20.9, रोहतक में 16.8, पानीपत में 12.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
[ad_2]
हरियाणा में घना कोहरा: शहरों में दृश्यता शून्य दर्ज की गई, दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी; आज बारिश के आसार