in

हरियाणा में ग्रुप-D में सेलेक्टेड युवाओं को मिलेगी पोस्टिंग: सरकार ने विभागों से खाली पड़े पदों की जानकारी मांगी; 2023 में हुई थी भर्ती – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा में ग्रुप-D में सेलेक्टेड युवाओं को मिलेगी पोस्टिंग:  सरकार ने विभागों से खाली पड़े पदों की जानकारी मांगी; 2023 में हुई थी भर्ती – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी।

हरियाणा में ग्रुप-D में भर्ती हुए युवकों को जल्द पोस्टिंग मिलेगी। सरकार ने विभागों से पूछा है कि उनके यहां ग्रुप डी से जुड़े कितने पद खाली हैं। जिसमें साल 2023 में हुई ग्रुप डी भर्ती (विज्ञापन संख्या 01/2023) वाले युवाओं को नियुक्त किया जाएगा।

.

जिन्हें सरकार ने अभी तक जॉइनिंग नहीं दी थी। इसके अलावा सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) से भी चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट मांगी है।

यह मामला CM नायब सैनी सरकार के पिछले कार्यकाल के अंतिम समय का है। जब ग्रुप सी और डी के 24 हजार पदों पर भर्ती की गई थी। इसके बाद जब भाजपा की प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनी तो CM नायब सैनी ने शपथग्रहण से पहले इन युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के आदेश दे दिए। इसके बाद ग्रुप C के सभी युवाओं को विभागों में नियुक्ति मिल गई। ग्रुप डी के कुछ युवाओं को नियुक्ति मिली लेकिन कुछ के सिलेक्शन के बावजूद नियुक्ति होनी बाकी है।

मुख्य सचिव ने पत्र में क्या लिखा मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की तरफ से सभी विभागों के मुखियों को यह पत्र भेजा गया है। जिसमें उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने विभाग में साल 2023 में हुई भर्ती वाले युवाओं की नियुक्ति के बाद खाली पड़े ग्रुप D के पदों की जानकारी दें, ताकि इसी भर्ती के बचे युवाओं को नियुक्त किया जा सके। उन्हें जिलेवार और पदवार रिक्तियों की जानकारी हरियाणा नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (HKCL) की ओर से तैयार पोर्टल पर अपलोड की जाए, ताकि बचे हुए चयनित उम्मीदवारों को जल्द नियुक्त किया जा सके।

मुख्य सचिव का भेजा पत्र..

सरकार 7500 नए पदों पर भर्ती के लिए कह चुकी हरियाणा सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को ग्रुप-डी के 7500 से ज्यादा पदों की रिक्तियां भेजकर चयन सूची की सिफारिश करने के लिए पत्र भेजा है। मगर, अभी तक आयोग ने यह रिजल्ट नहीं निकाला। इसे लेकर CM नायब सिंह सैनी भी ऐलान कर चुके हैं। आयोग के सूत्रों का कहना है कि चूंकि ये भर्तियां ग्रुप-सी के बाद ग्रुप-डी की भर्तियों के लिए होंगी, इसलिए आयोग इन भर्तियों को लेकर देरी कर रहा है। अभी आयोग ग्रुप-सी के लिए होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) पर फोकस कर रहा है।

CET के एग्जाम सेंटरों को लेकर सोमवार को होगा फैसला

मंडे को होगा एग्जाम सेंटरों की संख्या पर फैसला CET को लेकर 3 दिन पहले मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई मीटिंग में 2300 एग्जाम सेंटरों पर चर्चा हुई थी। इस चर्चा में तय किया गया था कि आयोग की तरफ से जब ये जानकारी दे दी जाएगी कि एग्जाम कितने चरणों में कराया जाएगा, उसके बाद ही सेंटरों की संख्या पर फैसला होगा। हालांकि, जुलाई महीने में पेपर की संभावना को देखते हुए मुख्य सचिव ने सभी डिप्टी कमिश्नरों से जल्द से जल्द परीक्षा केंद्रों की पहचान करने को कहा है। इसकी रिपोर्ट आने पर सोमवार को एग्जाम सेंटरों की संख्या पर फैसला होगा।

2-3 दिन के समय में ही होगा एग्जाम हरियाणा में CET-2025 के लिए 13 लाख 48 हजार 697 आवेदन मिले हैं। इसे देखते हुए HSSC को दो से तीन दिन के समय में यह एग्जाम कराने को कहा गया है। इसे लेकर आयोग के अधिकारियों ने काम करना शुरू कर दिया है। संभावना है कि मंडे तक आयोग की ओर से इसकी अपडेट जानकारी दे दी जाएगी।

****************

ये खबर भी पढ़ें….

जुलाई के आखिरी हफ्ते में हो सकता है CET एग्जाम, हरियाणा के मुख्य सचिव ने 2 से 3 दिन में कराने को कहा

हरियाणा में ग्रुप C की भर्ती के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) अगले महीने यानी जुलाई के आखिरी हफ्ते में हो सकता है। एक ही दिन के बजाय यह एग्जाम 2 या 3 दिन में होगा। गुरुवार को प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में मीटिंग हुई। (पढ़ें पूरी खबर)

[ad_2]
हरियाणा में ग्रुप-D में सेलेक्टेड युवाओं को मिलेगी पोस्टिंग: सरकार ने विभागों से खाली पड़े पदों की जानकारी मांगी; 2023 में हुई थी भर्ती – Haryana News

लड़कियों की इस एक गलती की वजह से होता है यूरिन इंफेक्शन, नहीं जानते होंगे आप Health Updates

लड़कियों की इस एक गलती की वजह से होता है यूरिन इंफेक्शन, नहीं जानते होंगे आप Health Updates

मान बोले-मजीठिया परिवार ने जनरल डायर को कराया था डिनर:  बाद में सरोपा भी दिया; पंजाब CM का दावा-सुखबीर-हरसिमरत का मजीठिया के साथ प्रापर्टी डिस्प्यूट – Amritsar News Chandigarh News Updates

मान बोले-मजीठिया परिवार ने जनरल डायर को कराया था डिनर: बाद में सरोपा भी दिया; पंजाब CM का दावा-सुखबीर-हरसिमरत का मजीठिया के साथ प्रापर्टी डिस्प्यूट – Amritsar News Chandigarh News Updates