in

हरियाणा में ग्रुप C के 8,653 पदों पर भर्ती रद्द: HSSC ने नोटिफिकेशन जारी किया; नए CET एग्जाम, पुराने आवेदकों पर शर्त लगाई – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा में ग्रुप C के 8,653 पदों पर भर्ती रद्द:  HSSC ने नोटिफिकेशन जारी किया; नए CET एग्जाम, पुराने आवेदकों पर शर्त लगाई – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने 8,653 पदों पर सरकारी भर्ती रद्द कर दी है। कमीशन ने इनके भर्ती विज्ञापन वापस लेने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। सरकार की ओर से कैंसिल की गईं ये सभी भर्तियां ग्रुप C से जुड़ी हैं।

.

नोटिफिकेशन में लिखा है कि हरियाणा सरकार की ओर से 16 मई को जारी आदेश के अनुसार इन भर्तियों के विज्ञापन को वापस लिया गया है। CET-2025 के एग्जाम के बाद इन भर्तियों को लेकर दोबारा विज्ञापन जारी किया जाएगा।

आयोग ने इस आदेश में एक शर्त भी लगाई है। इसके अनुसार, रद्द की गई भर्तियों के जो उम्मीदवार पहले से जारी विज्ञापनों के अनुसार पात्र थे, उन्हें दोबारा विज्ञापित पदों के लिए पात्र माना जाएगा।

हालांकि सरकार ने ग्रुप C की ही 133 पदों पर भर्ती को नहीं रोका है।

यहां पढ़िए नोटिफिकेशन की कॉपी…

4 सवाल-जवाब में पढ़ें भर्तियां रद्द करने का पूरा मामला…

सवाल: भर्तियों को रद्द करने की वजह क्या है? जवाब: हरियाणा सरकार की ओर से ग्रुप-सी के लिए निकाली गईं करीब 8653 पदों की भर्तियां अब तक वापस ली जा चुकी हैं। इसकी एक ही वजह बताई जा रही है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 2024 में इन भर्तियों को निकाला गया था। इन भर्तियों को लेकर विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाए गए थे, जिसके बाद ये भर्तियां विवादों में आ गई थीं।

हालांकि सरकार ने CET एग्जाम में भी संशोधन कर दिया है, जिसके अनुसार अब 4 गुना के बजाय 10 गुना युवा इन भर्तियों के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। सरकार भी चाहती है कि इन भर्तियों के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को शामिल होने का मौका मिल सके, इसलिए सरकार ने इन भर्तियों को वापस लेकर दोबारा से विज्ञापन निकालने की तैयारी की है।

सवाल: रद्द की गई भर्तियों के विज्ञापन कब-कब जारी हुए? जवाब: हरियाणा सरकार की ओर से ग्रुप सी की इन भर्तियों का विज्ञापन 2024 में जारी किया गया था। पुलिस भर्ती का विज्ञापन 14 अगस्त 2024 को निकाला गया था। माउंटेड आर्म्ड पुलिस सिपाही भर्ती का विज्ञापन भी 15 अगस्त 2024 को जारी किया गया था।

इसके अलावा ग्रुप सी के फॉरेस्टर, ड्राफ्ट मैन सिविल, नेटवर्क असिस्टेंट, ऑटो डीजल मैकेनिक, फिटर/ प्रेस मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन इलेक्ट्रिकल, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, असिस्टेंट आर्कियोलॉजिस्ट, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की भर्ती का नोटिफिकेशन विज्ञापन संख्या 8/2024 और 9/2024 के तहत जारी हुआ था।

इन भर्तियों के अलावा स्टेनोग्राफर, स्टेनोग्राफर इंग्लिश, स्टेनो टाइपिस्ट हिंदी, असिस्टेंट ड्राफ्टमैन सिविल के लिए 10/2024 और 11/2024 विज्ञापन संख्या HSSC की ओर से जारी की गई थी।

सवाल: कौन-कौन से पद वापस नहीं होंगे? जवाब: हरियाणा सरकार ने ग्रुप-सी की कुछ भर्तियों को वापस नहीं करने का भी फैसला किया है। सरकार ने इन्हें वापस लेने की अनुमति वापस ले ली है। इनमें ग्रुप 25 के सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट के 69 पद, ग्रुप 7 के फॉरेस्ट रेंजर के 57 पद और ग्रुप 45 के डिप्टी रेंजर के 6 पद शामिल हैं।

सवाल : आवेदन कर चुके युवाओं का अब क्या होगा? जवाब : इन ग्रुप सी की भर्ती के लिए जिन युवाओं ने आवेदन किया था, वह नई भर्तियों के लिए योग्य माने जाएंगे। हालांकि यह तब तय होगा जब HSSC नई भर्तियों के लिए दोबारा से विज्ञापन निकालेगा। इस विज्ञापन में ये क्लियर किया जाएगा कि जो युवा पहले आवेदन कर चुके हैं, वह पुराना नंबर इन नई भर्तियों के लिए यूज करेंगे या उन्हें नए सिरे से आवेदन करना होगा।

हरियाणा सरकार द्वारा अभी तक जो भर्तियां रद्द की गई हैं, उनके नए CET एग्जाम होने के बाद ही विज्ञापन जारी किए जाएंगे। HSSC के मेंबर योगेंद्र चौहान यह स्पष्ट कर चुके हैं कि जिस हिसाब से विभागों द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती की डिमांड भेजी जाती है, उसी के हिसाब से ही नई भर्तियों के विज्ञापन जारी किए जाते हैं।

[ad_2]
हरियाणा में ग्रुप C के 8,653 पदों पर भर्ती रद्द: HSSC ने नोटिफिकेशन जारी किया; नए CET एग्जाम, पुराने आवेदकों पर शर्त लगाई – Haryana News

Hisar News: पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से जीती रूट फुटबाल अकादमी की टीम  Latest Haryana News

Hisar News: पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से जीती रूट फुटबाल अकादमी की टीम Latest Haryana News

iPhone यूजर्स सावधान, अगर अभी नहीं बंद किया ये फीचर, तो जो होगा सोच नहीं सकते Today Tech News

iPhone यूजर्स सावधान, अगर अभी नहीं बंद किया ये फीचर, तो जो होगा सोच नहीं सकते Today Tech News