in

हरियाणा में गुंडाराज! सोनीपत में दिनदहाड़े पिता-पुत्र की हत्या, फायरिंग के बाद आरोपियों की स्कॉर्पियो हादसे का शिकार, बाइक छीनकर भागे Haryana News & Updates

हरियाणा में गुंडाराज! सोनीपत में दिनदहाड़े पिता-पुत्र की हत्या, फायरिंग के बाद आरोपियों की स्कॉर्पियो हादसे का शिकार, बाइक छीनकर भागे Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Sonipat Father Son Murder: हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा में स्कार्पियो सवार बदमाशों ने पिता और पुत्र की हत्या कर दी. पुलिस जांच में जुटी है, इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई है. आरोपी घटना के बाद फरार हो गए.

हरियाणा के सोनीपत में पिता पुत्र की हत्या.

सोनीपत. हरियाणा में कानून व्यवस्था बेहद खराब है. सोनीपत जिले में  जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए खरखौदा क्षेत्र में दिनदहाड़े पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्कार्पियो सवार बदमाशों ने बाइक पर जा रहे पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. वारदात में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, घटना खरखौदा शहर के बाइपास स्थित थाना कलां चौक के पास की है. मृतकों की पहचान गांव गोपालपुर निवासी धर्मबीर और उनके बेटे मोहित के रूप में हुई है. दोनों किसी काम से जा रहे थे कि तभी स्कार्पियो सवार हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी.

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए, लेकिन भागते समय उनकी स्कार्पियो डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई.इसके बाद दो हमलावर पास से गुजर रहे गांव तुर्कपुर के युवक की बाइक छीनकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

एक साल पहले भी हुआ था हमला

जानकारी मिली है कि मोहित पर करीब एक साल पहले भी जानलेवा हमला हो चुका था, जिसमें उसे गोली लगी थी। उस समय वह बच गए थे. पुलिस का मानना है कि पुरानी रंजिश के चलते ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है, धर्मबीर और मोहित दोनों बाइक से किसी जरूरी काम से खरखौदा की ओर जा रहे थे, तभी हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दीं. मोहित पर गांव के युवक की हत्या का आरोप लगा था. घटना की सूचना मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस, क्राइम यूनिट और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं.

एसीपी खरखोदा राजदीप मोर ने बताया कि सूचना मिली थी कि खरखोदा बाईपास पर थाना कला चौक पर पिता पुत्र को गोली मारी गई है, गोली लगने से धर्मवीर और उसके बेटे मोहित की मौत हुई है. मामले में गहनता से जांच जारी है.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें

homeharyana

पिता-पुत्र की हत्या, फायरिंग के बाद भागे बदमाशों की स्कॉर्पियो हादसे का शिकार

[ad_2]

iPhone 18 Pro में मिलेगी सैटेलाइट 5G सर्विस, रिमोट इलाकों में भी स्पीड से चलेगा इंटरनेट Today Tech News

iPhone 18 Pro में मिलेगी सैटेलाइट 5G सर्विस, रिमोट इलाकों में भी स्पीड से चलेगा इंटरनेट Today Tech News

समस्या को नहीं उलझाएं…, निर्मला का GST अधिकारियों को ‘गुरु मंत्र’, बताया कैसे करें व्यवहार Business News & Hub

समस्या को नहीं उलझाएं…, निर्मला का GST अधिकारियों को ‘गुरु मंत्र’, बताया कैसे करें व्यवहार Business News & Hub