in

हरियाणा में गर्लफ्रेंड को ट्रॉली बैग में छुपाकर लाया स्टूडेंट: जिंदल यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में ले जा रहा था; सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा – Sonipat News Chandigarh News Updates

हरियाणा में गर्लफ्रेंड को ट्रॉली बैग में छुपाकर लाया स्टूडेंट:  जिंदल यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में ले जा रहा था; सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा – Sonipat News Chandigarh News Updates

[ad_1]

ट्रैवल बैग के अंदर छुपाई लड़की को बाहर निकालते सिक्योरिटी गार्ड।

#

हरियाणा के सोनीपत में एक स्टूडेंट गर्लफ्रेंड को ट्रॉली वाले ट्रैवल बैग के अंदर छुपाकर ले आया। वह सिक्योरिटी से छुपाकर उसे बॉयज हॉस्टल में ले जा रहा था। हालांकि गेट पर चेकिंग के दौरान वह पकड़ा गया। हालांकि जब गेट पर सिक्योरिटी ने जांच की तो उसके अंदर स

.

यह मामला सोनीपत की नरेला रोड स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का है। युवती भी इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ती है। उसे ट्रैवल बैग में बॉयज हॉस्टल भेजने के लिए उसके साथियों ने ही प्लानिंग की थी।

युवती के ट्रैवल बैग के अंदर होने के 3 PHOTOS..

बैग खोलने से पहले खड़े यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी गार्ड।

बैग पर शक हुआ तो महिला सिक्योरिटी गार्ड ने उसकी जांच की।

बैग पर शक हुआ तो महिला सिक्योरिटी गार्ड ने उसकी जांच की।

बैग खुला तो उसके अंदर से युवती निकली।

बैग खुला तो उसके अंदर से युवती निकली।

अब पढ़िए गर्लफ्रेंड को ट्रैवल बैग में लाने और पकड़े जाने की कहानी…

गर्लफ्रेंड से मिलने का मौका नहीं मिल रहा था यूनिवर्सिटी सूत्रों के मुताबिक ट्रैवल बैग में पकड़ी गई युवती यूनिवर्सिटी में ही पढ़ती है। वह गर्ल्स और ब्वॉयज के एक ग्रुप में शामिल है। ग्रुप में ही शामिल एक स्टूडेंट की वह गर्लफ्रेंड है। स्टूडेंट ब्वॉयज हॉस्टल में रहता है, जबकि युवती गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना चाहता था, लेकिन उसे मौका नहीं मिल रहा था। क्योंकि यूनिवर्सिटी में बने बॉयज हॉस्टल में किसी भी लड़की को आने-जाने की परमिशन नहीं है। ऐसे में इसी ग्रुप ने तय किया कि युवती को ब्वॉयज हॉस्टल में स्टूडेंट के पास भेजा जाए। सवाल उठा कि कैसे? क्योंकि यूनिवर्सिटी में काफी टाइट सिक्योरिटी है, उसे कैसे पार किया जाए। इस पर ग्रुप ने पूरी प्लानिंग की।

ट्रैवल बैग में युवती को भेजने की बनी प्लानिंग इसी प्लानिंग के तहत तय हुआ कि युवती को ट्रैवल बैग से अंदर भेजा जा सकता है। ट्रैवल बैग में युवती होगी, ऐसा कोई सोचेगा भी नहीं। सिक्योरिटी अगर पूछेगी तो उसका बॉयफ्रेंड कह देगा कि घर से ट्रैवल बैग में सामान लाया है। इस पर किसी को शक भी नहीं होगा और युवती आराम से ब्वॉयज हॉस्टल में पहुंच जाएगी और इसी तरह वापस भेज दिया जाएगा।

गर्ल्स हॉस्टल में किया गया पैक ग्रुप की तय प्लानिंग के तहत युवती के वजन के हिसाब से ट्रैवल बैग की तलाश की गई। ट्रैवल बैग मिलने पर उसे गर्ल्स हॉस्टल में ले जाया गया। यहां लड़की को उसकी 2 सहेलियों ने उसे ट्रैवल बैग में पैक किया। फिर उसे ब्वॉयज हॉस्टल में पहुंचाने की तैयारी शुरू हुई। सहेलियां बैग को लेकर रूम के बाहर लेकर आईं। उन्होंने गर्ल्स हॉस्टल के पास ही ये बैग युवती के ब्वॉयफ्रेंड यानी स्टूडेंट और उसके साथी को सौंप दिया। कहा गया कि वजन ज्यादा है, इसलिए जरा ध्यान से ले जाना। इसके बाद दोनों सहेलियां वहां से चली गईं।

सोनीपत की ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, जहां छात्र गर्लफ्रेंड को ट्रॉली वाले ट्रैवल बैग में ले जाते पकड़ा।

सोनीपत की ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, जहां छात्र गर्लफ्रेंड को ट्रॉली वाले ट्रैवल बैग में ले जाते पकड़ा।

ट्रैवल बैग का पहिया टूटा तो गार्ड को शक हुआ इसके बाद स्टूडेंट और उसका साथी बैग को लेकर ब्वॉयज हॉस्टल की ओर चले तो रास्ते में एक जगह बैग का एक पहिया टूट गया। इससे बैग उनके हाथ से छूटते-छूटते बचा। मगर इसी दौरान बैग के अंदर पैक युवती की चीख निकल गई। इससे सिक्योरिटी गार्ड को शक हो गया और उन्होंने बैग को खोलने को कहा।

बैग में युवती को देख उड़े होश सिक्योरिटी गार्ड ने शक होने पर जैसे ही बैग खोला तो उनके होश उड़ गए। अंदर से एक युवती निकली। इस पर युवती और बैग को ला रहे दोनों स्टूडेंट को रोक लिया गया। यूनिवर्सिटी के सुरक्षा इंचार्ज के अलावा अन्य अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन के लोग भी वहां पहुंच गए और मामले की जानकारी ली।

यूनिवर्सिटी अफसर बोले- मौके पर पकड़ लिया इस बारे में ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की चीफ कम्युनिकेशन अफसर अंजू मोहूं ने कहा कि युवती को ट्रैवल बैग के अंदर कुछ लड़कियों ने बंद किया था। लड़के ट्रैवल बैग को लेकर जा रहे थे। वे शैतानी कर रहे थे।

#

25 अप्रैल को होगी सुनवाई वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि मामले को लेकर सभी को शोकॉज नोटिस दिया है। प्रशासन द्वारा अभी इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है कि पूरे घटना में कितने छात्र-छात्राएं शामिल थे। 25 अप्रैल को मामले को लेकर छात्र-छात्राओं से पूछताछ होगी और मामले में सुनवाई होगी।

[ad_2]
हरियाणा में गर्लफ्रेंड को ट्रॉली बैग में छुपाकर लाया स्टूडेंट: जिंदल यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में ले जा रहा था; सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा – Sonipat News

Sonipat News: राजकीय और निजी स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकें लगाने के दिए निर्देश Latest Haryana News

Sonipat News: राजकीय और निजी स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकें लगाने के दिए निर्देश Latest Haryana News

365 दिन तक Jio सिम रहेगा एक्टिव, करोड़ों यूजर्स की खत्म हुई फ्री कॉलिंग की टेंशन – India TV Hindi Today Tech News

365 दिन तक Jio सिम रहेगा एक्टिव, करोड़ों यूजर्स की खत्म हुई फ्री कॉलिंग की टेंशन – India TV Hindi Today Tech News