in

हरियाणा में खिलाड़ियों के हथियार वाले VIDEO पर सख्ती: ओलिंपिक एसोसिएशन ने एडवाइजरी जारी की, सभी संघों को जीरो-टॉलरेंस आदेश – Panchkula News Chandigarh News Updates

हरियाणा में खिलाड़ियों के हथियार वाले VIDEO पर सख्ती:  ओलिंपिक एसोसिएशन ने एडवाइजरी जारी की, सभी संघों को जीरो-टॉलरेंस आदेश – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

रिवॉल्वर में कारतूस लोड करती अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अर्जुन अवॉर्डी मनीषा मौण।

हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन (HOA) ने खिलाड़ियों और कोचों द्वारा सोशल मीडिया पर हथियारों, हिंसा और अनुचित वीडियो पोस्ट करने की घटनाओं के बाद सख्त एडवाइजरी जारी कर दी है।

.

हाल ही में कुछ खिलाड़ियों द्वारा बंदूकों और हथियारों से जुड़े वीडियो वायरल होने पर अर्जुन पुरस्कार और भीम पुरस्कार विजेताओं सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने लिखित आपत्ति दर्ज कराई थी।

इसी शिकायत और रोहतक के अधिवक्ता राजनारायण पंघाल की एप्लिकेशन के आधार पर एचओए ने चेतावनी दी है कि ऐसे पोस्ट करने वाले खिलाड़ियों पर प्रतिबंध, निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

आदेश में क्या है, सिलसिलेवार पढ़िए 5 पॉइंट में

  • हथियारों वाले वीडियो पर सख्त एडवाइजरी: हाल ही में खिलाड़ियों और कोचों द्वारा हथियारों, गोलीबारी और हिंसा वाले वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की घटनाएं बढ़ी थीं। इसी पर एचओए ने तुरंत सख्त एडवाइजरी जारी कर दी, जिसमें ऐसे कंटेंट को खेलों की गरिमा के खिलाफ बताया गया।
  • शिकायत और खिलाड़ियों के विरोध के बाद कार्रवाई: रोहतक के अधिवक्ता व खेल प्रेरक राजनारायण पंघाल की शिकायत और अर्जुन तथा भीम पुरस्कार विजेताओं सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ियों के विरोध के बाद यह कदम उठाया गया। सभी ने इसे खेल भावना और सार्वजनिक जिम्मेदारी के खिलाफ माना।
  • नियम तोड़ने पर प्रतिबंध और अनुशासनात्मक कार्रवाई: एचओए ने साफ चेतावनी दी है कि यदि कोई खिलाड़ी हथियारों के साथ फोटो/वीडियो डालता है, तो उसे राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं से प्रतिबंधित किया जा सकता है। साथ ही निलंबन, कानूनी कार्रवाई और संबंधित एजेंसियों को सूचना देने जैसे कदम भी शामिल हैं।
  • जीरो टॉलरेंस पॉलिसी लागू, सभी संघों को आदेश: एचओए अध्यक्ष कैप्टन जसविंद्र सिंह ‘मीनू बेनीवाल’ ने सभी जिला ओलंपिक संघों व खेल संगठनों को यह निर्देश दिया है कि हथियारों का प्रदर्शन, हिंसक या भड़काऊ कंटेंट किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं होगा और इसकी जानकारी तुरंत खिलाड़ियों और कोचों को दी जाए।
  • खिलाड़ियों के लिए साल में एक बार अनिवार्य जागरूकता सत्र: एचओए ने सभी जिलों को साल में कम से कम एक बार जागरूकता सत्र कराने के निर्देश दिए हैं, जिनमें खेल अनुशासन, सोशल मीडिया का जिम्मेदार उपयोग, कानूनी दायित्व और खिलाड़ी की छवि जैसे विषय शामिल रहेंगे। कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने इस फैसले का स्वागत किया है।

मनीषा मौण के वायरल वीडियो पर हुआ था विवाद कैथल निवासी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर और अर्जुन अवॉर्डी मनीषा मौण का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह शादी समारोह में हाथ में रिवॉल्वर लेकर कारतूस लोड करती नजर आईं। पंजाबी गाने के साथ शूट किए गए इस वीडियो पर कई लोगों ने सवाल उठाए। विवाद बढ़ने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो सिर्फ शौकिया तौर पर बनाया गया था और आपत्ति होने पर वह इसे डिलीट कर देंगी।

पहले कहा असली रिवॉल्वर, बाद में खिलौना बताया मनीषा ने शुरू में बताया कि वीडियो में दिख रही रिवॉल्वर उनके पिता की है, जो फौज में रहे हैं और उन्होंने इसे सुरक्षा के लिए लिया था। लेकिन जब मामला और तूल पकड़ा, तो उन्होंने दोबारा संदेश भेजकर कहा कि यह असली नहीं बल्कि दीवाली का खिलौना पिस्टल है, जिसका इस्तेमाल बच्चे पटाखे चलाने में करते हैं।

हरियाणा में गन कल्चर पर पहले से सख्ती जारी हरियाणा पुलिस पहले ही सोशल मीडिया पर हथियारों और गन कल्चर को प्रमोट करने वालों पर सख्ती कर रही है। DGP ओपी सिंह ने इस पर स्पष्ट हिदायत दे रखी है। इसके अलावा राज्य में हरियाणवी गानों में हथियारों को glorify करने पर भी प्रतिबंध है। करीब 30 गाने बैन किए गए हैं, जिनमें अकेले मासूम शर्मा के सबसे ज्यादा गाने शामिल हैं।

[ad_2]
हरियाणा में खिलाड़ियों के हथियार वाले VIDEO पर सख्ती: ओलिंपिक एसोसिएशन ने एडवाइजरी जारी की, सभी संघों को जीरो-टॉलरेंस आदेश – Panchkula News

China positive on Putin’s India visit; calls for stronger trilateral cooperation Today World News

China positive on Putin’s India visit; calls for stronger trilateral cooperation Today World News

ब्लैक सिक्विन गाउन में हिना खान लगीं बेहद हसीन, तस्वीरें देख फैंस ने कहा- गॉर्जियस Latest Entertainment News

ब्लैक सिक्विन गाउन में हिना खान लगीं बेहद हसीन, तस्वीरें देख फैंस ने कहा- गॉर्जियस Latest Entertainment News