[ad_1]
एक महिला ने टेनरी मोड़ चौकी इंचार्ज एएसआई यशवीर पर शराब पीकर घर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। महिला शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंची, लेकिन पुलिसकर्मियों ने महिला को सदर थाने में भेज दिया।
16 जनवरी रात की घटना
सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि 16 जनवरी रात को वह अपनी बहन और बच्चों के साथ घर पर थी। इस दौरान देर रात पुलिस चौकी टेनरी मोड़ इंचार्ज यशवीर सिंह आए, जो कि नशे में धुत्त थे। महिला ने आरोप लगाया है कि पुलिकर्मी जबदस्ती घर में घुस गया। आरोप है कि एएसआई यशवीर ने उनके मकान में आकर महिला से अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया।
एसपी से की सख्त कार्रवाई की मांग
पीड़िता ने बताया यशवीर वाहन नंबर एचआर 56 जीवी 1502 में आया था और इसके साथ चालक तथा तीन अन्य पुलिसकर्मी थे, जो कि उनके घर के बाहर खड़े थे। आरोप है कि यशवीर ने महिला की लड़की को गंदी गालियां दीं और बदतमीजी की। महिला ने डायल 112 पर पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद आरोपी अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। महिला ने बताया कि कुछ समय बाद आरोपी पुलिसकर्मी का फोन आया और उसने महिला को कहीं भी शिकायत ना करने की धमकी दी। पीड़िता ने एसपी से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर किया गया है और मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। आगामी 4-5 दिनों में जांच पूरी कर ली जाएगी। -कुलदीप सिंह, एसपी जींद
[ad_2]




