in

हरियाणा में कोहरे का कहर: जींद में परिवहन समिति बस क्यू शेल्टर में घुसी, सात यात्री घायल; एक रोहतक PGI रेफर haryanacircle.com

हरियाणा में कोहरे का कहर: जींद में परिवहन समिति बस क्यू शेल्टर में घुसी, सात यात्री घायल; एक रोहतक PGI रेफर  haryanacircle.com

[ad_1]


परिवहन समिति बस
– फोटो : संवाद

विस्तार


जींद के लोहचब बस अड्डे पर घने कोहरे के चलते परिवहन समिति बस क्यू शेल्टर में जा घुसी। जिसमें बस क्यू शेल्टर में खड़े तीन यात्रियों समेत दर्जनभर यात्री घायल हो गए। एक यात्री की गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। हादस दूसरी परिवहन समिति बस से भिडंत को बचाने के लिए हुआ। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Trending Videos

पानीपत से जींद आ रही परिवहन समिति की बस शुक्रवार सुबह जींद-सफीदो मार्ग पर गांव लोहचब बस अड्डे के क्यू शेल्टर में जा घुसी। जिसमें बस क्यू शेल्टर में इंतजार कर रहे गांव लोहचब निवासी चांदी राम (50), जिला धौलपुर राजस्थान निवासी नरेंद्र (25), उसका भतीजा  संदीप (10) घायल हो गए। वहीं बस का चालक गांव अदयाना निवासी जोगेंद्र, परिचालक निखिल, यात्री गांव खेड़ी तलोडा निवासी सरिता, गांव रिटोली निवासा छात्रा अन्नू समेत दर्जनभर यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने चांदीराम की हालात गंभीर देख पीजाआई रोहतक रेफर कर दिया।

बस चालक घायल जोगेंद्र ने बताया कि कोहरा बहुत ज्यादा था। बस की स्पीड भी कम थी। गांव लोहचब बस अड्डे पर सामने से दूसरी परिवहन समिति बस आ गई। भिडंत से बचाने के फेर में उसने कट मारा तो दूसरी बस की साइड पीछे जा लगी। जिससे बस अनियंत्रित होकर बस क्यू शैल्टर में जा घुसी। गनीमत यह रही कि किसी यात्री की जान नही गई। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घना कोहरा बना आफत, सदृश्यता शून्य

पिछले एक पखवाड़े से कोहरा नहीं पड़ रहा था। शुक्रवार को दिन का आगाज घने कोहरे के साथ हुआ। हालात यहां तक रहे कि सदृश्यता शून्य रह गई। जिसके चलते वाहन चालको को काफी दिक्कत को सामना करना पड़ा। वाहन लाइट जला कर एक दूसरे के पीछे रेंगते दिखाई दिए। घने कोहरे से जनजीवन अस्तव्यस्त रहा।

[ad_2]

अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी ने अचानक से लिया संन्यास, वर्ल्ड कप में किया था कमाल – India TV Hindi Today Sports News

अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी ने अचानक से लिया संन्यास, वर्ल्ड कप में किया था कमाल – India TV Hindi Today Sports News

Mahendragarh-Narnaul News: जिला बागवानी विभाग कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: जिला बागवानी विभाग कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी haryanacircle.com