in

हरियाणा में कड़ाके की सर्दी: यह जिला रहा सबसे ठंडा, कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त; आगे कैसा रहेगा मौसम Latest Haryana News

हरियाणा में कड़ाके की सर्दी: यह जिला रहा सबसे ठंडा, कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त; आगे कैसा रहेगा मौसम  Latest Haryana News

[ad_1]

रात के बाद अब दिन में भी ठंड ने अपने तेवर कड़े कर लिए हैं। रविवार को कोहरे के साथ-साथ चली बर्फीली हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कहीं-कहीं शीत दिवस के हालात भी बन गए। पहली बार प्रदेश में दिन का तापमान गिरकर 15 डिग्री से नीचे पहुंच गया। वहीं, नूंह में अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि प्रदेश में सबसे कम रहा। वहीं, नारनौल में दिन का तापमान सामान्य से 5.8 डिग्री नीचे पहुंच गया, जिससे यहां शीत दिवस  के हालात रहे। वहीं, नारनौल में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि प्रदेश में सबसे कम रहा।

Trending Videos

मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक 24 दिसंबर से ठंड का और कहर देखने को मिलेगा। यहीं नहीं पाला जमने की भी संभावना रहेगी। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में बादलों की आवाजाही और लगातार दक्षिणी पूर्वी नमी वाली हवाओं के कारण नमी की मात्रा बढ़ गई है। यही वजह है कि बादलों के साथ कोहरा देखने को मिला। इस दौरान दृश्यता 50 मीटर तक दर्ज हुई है। कोहरे की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।

आगे ऐसा रहेगा मौसम

पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा । 24 दिसंबर से उत्तरी बर्फीली हवाओं से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में हाड़कंपा देने वाली सूखी ठंड, शीतलहर और पाला जमने की संभावना बन रही है। 29 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढ़ाव आएगा।

[ad_2]
हरियाणा में कड़ाके की सर्दी: यह जिला रहा सबसे ठंडा, कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त; आगे कैसा रहेगा मौसम

Gurugram News: रूणिचा और जनशताब्दी एक्सप्रेस का पटौदी रोड स्टेशन पर ठहराव नहीं, रोष  Latest Haryana News

Gurugram News: रूणिचा और जनशताब्दी एक्सप्रेस का पटौदी रोड स्टेशन पर ठहराव नहीं, रोष Latest Haryana News

हरियाणा में ठंड का कहर: दस डिग्री तक गिरा दिन का तापमान, धुंध के लिए ऑज ऑरेंज अलर्ट Chandigarh News Updates

हरियाणा में ठंड का कहर: दस डिग्री तक गिरा दिन का तापमान, धुंध के लिए ऑज ऑरेंज अलर्ट Chandigarh News Updates