in

हरियाणा में एडिशनल कमिश्नर वाली गाड़ी में चोरी: गुरुग्राम पुलिस ने ड्राइवर पकड़ा; ‘GOVT OF HARYANA’ लिखी कार भी जब्त की – Faridabad News Chandigarh News Updates

हरियाणा में एडिशनल कमिश्नर वाली गाड़ी में चोरी:  गुरुग्राम पुलिस ने ड्राइवर पकड़ा; ‘GOVT OF HARYANA’ लिखी कार भी जब्त की – Faridabad News Chandigarh News Updates

[ad_1]

एडिशनल कमिश्नर वाली गाड़ी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

हरियाणा के फरीदाबाद में नगर निगम के एडिश्नल कमिश्नर व HCS अधिकारी वाली गाड़ी गुरुग्राम पुलिस ने जब्त कर ली। इसके ड्राइवर ने इसी गाड़ी में एक हॉस्पिटल से इलेक्ट्रिक वायर चोरी की थीं। गुरुग्राम पुलिस ने जब CCTV खंगाले तो उसमें यह गाड़ी दिख गई।

.

जिसमें ‘गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा’ भी लिखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में यूज गाड़ी भी जब्त कर ली गई। दोनों को फरीदाबाद से पुलिस गुरुग्राम ले गई।

वहीं इस बारे में एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल ने कहा कि उन्होंने इस गाड़ी को 9 महीने पहले ही रेंट पर लिया था। गाड़ी उनको शाम को उनके निवास पर छोड़कर चली जाती थी। इससे ज्यादा इसके बारे में उनको कोई जानकारी नही है।

नगर निगम एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल

सिलसिलेवार ढंग से जानिए मामला…

  • हॉस्पिटल से इलेक्ट्रिक वायर चोरी हुईं थीं: गुरुग्राम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 जुलाई को सुशांत लोक पुलिस थाना में एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि सेक्टर- 44 में एक हॉस्पिटल का कंस्ट्रक्शन चल रहा है। रात के समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने साइट से इलेक्ट्रिक वायर (तार) का बंडल चोरी कर लिया है।
  • CCTV में दिखी सियाज कार: शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को साइट के आस-पास लगे CCTV कैमरों की मदद से वायर ले जानी वाली कार का पता लगा लिया। जिसके बाद पुलिस ने कार के नंबर की मदद से उसके बारे में जानकारी हासिल की।
  • एडिशनल कमिश्नर की निकली कार: मंगलवार को सुशांत लोक पुलिस थाना की टीम आरोपी की जानकारी लेकर नगर निगम पहुंची। जहां पर पुलिस को पता चला कि चोरी की घटना में इस्तेमाल होने वाली गाड़ी नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल के ऑफिस की है । गाड़ी को उनके द्वारा ही इस्तेमाल में लाया जाता है।
  • गाड़ी और ड्राइवर को गुरुग्राम ले गई पुलिस: जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने एडिशनल कमिश्नर वाली गाड़ी को जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर निरंजन को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पुलिस गाड़ी और ड्राइवर, दोनों को अपने साथ गुरुग्राम ले गई। जहां पर ड्राइवर से पूछताछ की गई।
गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ड्राइवर

गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ड्राइवर

पुलिस पूछताछ में ये 3 खुलासे हुए…

  • 1. ड्राइवर ने कर्ज लेकर ली गाड़ी: गुरुग्राम पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी निरंजन नवंबर 2024 में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत ड्राइवर के पद पर फरीदाबाद निगम में भर्ती हुआ था। वह यहां पर एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल का ड्राइवर था। आरोपी निरंजन ने अपनी पत्नी के नाम से एक गाड़ी (मारुति सियाज) बैंक ले लोन लेकर निकलवा रखी है। जिसे उसने नगर निगम को लीज पर दिया हुआ था ।
  • 2. चोरी में किया गाड़ी का प्रयोग: पुलिस ने यह भी बताया कि निरंजन ने इलेक्ट्रिक वायर (तार) का बंडल चोरी कर अपने किसी साथी को बेच दिया । चोरी करने के लिए आरोपी ने नगर निगम को लीज पर दी हुई गाड़ी का ही प्रयोग किया। पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी निरंजन सिंह (35 ) गांव सलेमपुर धनकर, जिला आगरा (उत्तर-प्रदेश) का रहने वाला है।
  • 3. जानबूझकर सरकारी गाड़ी यूज की: सुशांत लोक पुलिस थाना प्रभारी मनोज ने बताया कि आरोपी गुरुग्राम में ही रह रहा है। उसे हॉस्पिटल की कंस्ट्रक्शन साइट के बारे में पहले से पता था। सरकारी गाड़ी से चोरी उसने खुद को बचाने के लिए कही। उसे यकीन था कि सरकारी गाड़ी होने की वजह से न तो उस पर कोई शक करेगा और न ही कोई पूछताछ या जांच के लिए रोकेगा।

[ad_2]
हरियाणा में एडिशनल कमिश्नर वाली गाड़ी में चोरी: गुरुग्राम पुलिस ने ड्राइवर पकड़ा; ‘GOVT OF HARYANA’ लिखी कार भी जब्त की – Faridabad News

भारत का यूरोपियन यूनियन को जवाब:  हम वही करेंगे जो हमारे 140 करोड़ लोगों के लिए सही; EU ने रूसी तेल पर पाबंदिया लगाईं Today World News

भारत का यूरोपियन यूनियन को जवाब: हम वही करेंगे जो हमारे 140 करोड़ लोगों के लिए सही; EU ने रूसी तेल पर पाबंदिया लगाईं Today World News

‘गंदी औरत है…’ जब सड़क पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की एक्ट्रेस की हुई बेइज्जती Latest Entertainment News

‘गंदी औरत है…’ जब सड़क पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की एक्ट्रेस की हुई बेइज्जती Latest Entertainment News