in

हरियाणा में आ रहा कांग्रेस का राज : कुमारी सैलजा Latest Haryana News

हरियाणा में आ रहा कांग्रेस का राज : कुमारी सैलजा  Latest Haryana News

[ad_1]


नारनौंद में लोगों का अ​भिनंदन स्वीकार करतीं कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा। 

नारनौंद (हिसार)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि जिस तरह से देश-प्रदेश में बदलाव की लहर चल रही है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि हरियाणा में कांग्रेस का राज आ रहा है। वे रविवार को नारनौंद में कांग्रेस संदेश यात्रा के दौरान आयोजित एक जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थीं।

Trending Videos

डॉ. अजय चौधरी की तरफ से इस जनसभा का आयोजन किया गया था। कुमारी सैलजा ने कहा कि नारनौंद में यह एक ऐतिहासिक रैली है। मैंने बहुत रैलियां देखी हैं, लेकिन यह सबसे बड़ी है। आप लोगों ने जिस तरह से लोकसभा चुनाव में मेहनत की थी, उसी भांति आगामी विधानसभा चुनाव में भी लगन व मेहनत के साथ जनता के बीच जाकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है।

आपका यह जनसैलाब जहां एक तरफ आपका कांग्रेस के प्रति प्यार दिखा रहा है, वहीं दूसरी ओर डॉ. अजय चौधरी की मेहनत, सेवा और इनके पिता स्व. बिरेंद्र सिंह के प्रति स्नेह दिखा रहा है। आगे समय कांग्रेस पार्टी का है। अपना समय भी होना चाहिए। अपना समय तब आएगा, जब नारनौंद के लोग डॉ. अजय चौधरी को विधानसभा में भेजेंगे। वर्ष 2005 में थोड़ी से चूक कर दी थी, मगर इस बार मत करना।

किसान खून के आंसू रो रहा

कुमारी सैलजा ने कहा कि आज के दिन जो हालात है वह बद से बदतर हो गए हैं। किसान खून के आंसू रो रहा है। किसान का काम है खेत में अन्न पैदा करके देश का पेट भरना, लेकिन किसान पसीना नहीं, खून बहा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसान की आमदनी डबल करेंगे, लेकिन डबल नहीं की। किसान बार-बार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बॉर्डर पर बैठे हैं। चुनाव नजदीक आते ही सरकार को अब किसान, मजदूर, गरीब याद आ रहे हैं। 10 साल बाद अब फिर से धोखा मत खाना। भाजपा सरकार में पीपीपी के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। बाबा साहेब आंबेडकर ने गरीब की बात की थी। अब भाजपा पीछे के दरवाजे से बाबा साहेब के संविधान को कमजोर कर रही है। मैं वादा करती हूं कि कांग्रेस की सरकार आने पर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू होगी। किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी।

कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी समस्याओं का समाधान होगा

रैली के आयोजक डॉ. अजय चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी समस्याओं का समाधान होगा। जैसी मेहनत आपने लोकसभा चुनाव में दिखाई थी, वैसी ही मेहनत आप को विधानसभा चुनाव में दिखानी है। जैसी सेवा मेरे पिता ने इस हलके के लोगों की की थी, मौका मिला तो मैं भी वैसी ही सेवा करूंगा। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष चौधरी रामकिशन गुर्जर, विधायक रेणुबाला, प्रदीप चौधरी कालका विधायक, पूर्व मंत्री संपत सिंह, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व विधायक बलवान दौलतपुरिया, राजरानी, राजपाल भूकड़ी, संदीप लोहान आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
हरियाणा में आ रहा कांग्रेस का राज : कुमारी सैलजा

Hisar News: डेढ़ घंटे की तेज बारिश से सिवानी में जलभराव Hisar Latest News

Hisar News: डेढ़ घंटे की तेज बारिश से सिवानी में जलभराव Hisar Latest News

Haryana: अलग-अलग जिलों में एनएचएम कर्मचारियों ने करवाया मुंडन, कल मांगेंगे भीख  Latest Haryana News

Haryana: अलग-अलग जिलों में एनएचएम कर्मचारियों ने करवाया मुंडन, कल मांगेंगे भीख Latest Haryana News