[ad_1]
चंडीगढ़ में आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत सीएम सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती (25 सितंबर) के अवसर पर, भाजपा ने 25 दिसंबर (अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती) तक चलने वाले ‘स्वदेशी अभियान’ की शुरुआत पूरे देश में कर दी है।
.
भाजपा के इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्थानीय उत्पादों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना और ‘हम स्वदेशी हैं’ का नारा बुलंद करना है। सीएम ने कहा कि आर्थिक व्यवस्था स्वदेशी आधारित होनी चाहिए, तभी वह किसी भी देश की स्वतंत्रता रख सकती है।
आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उस गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। हमारा लक्ष्य भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, यह तभी संभव है कि जब हम हर चीज खुद बनाएं।
इस अभियान में हरियाणा अहम भूमिका निभाएगा – सीएम
चंडीगढ़ में आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत सीएम सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, प्रधानमंत्री के विकसित भारत का लक्ष्य पूरे देश का मंत्र बन चुका है। विकसित भारत का रास्ता इसी संकल्प से निकलता है। सीएम ने कहा कि इस विजन को जन आंदोलन बनाने के लिये 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक यह अभियान चलेगा। सीएम ने कहा कि इस राष्ट्रीय महायज्ञ में हरियाणा अग्रणी भूमिका निभाएगा।
स्वदेशी ने आत्मनिर्भरता का मार्ग दिखाया है। आर्थिकता स्वदेशी पर निर्भर होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिये जरूरी है कि अपनी जरूरत की हर चीज हम खुद बनाएं।
हरियाणा में 15 लाख युवाओं को दिया रोजगार – सीएम
सीएम नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं, तो हरियाणा का नाम अवश्य लेते हैं। हरियाणा ने प्रत्येक अभियान में शुरू से ही मजबूती के साथ भूमिका अदा की है।
एमएसएमई अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और सरकार लगातार एमएसएमई को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश में करीब 15 लाख युवाओं को एमएसएमई के माध्यम से रोजगार मिला है। इसी बदौलत एमएसएमई का राष्ट्रीय पुरस्कार भी हरियाणा को मिला है।
स्वदेशी अभियान में चौथे नंबर पर – सीएम
नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान से देश की अर्थव्यवस्था विश्व में चौथे नंबर पर पहुंची है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया जैसी अनेक योजनाएं चलाई हुई हैं। इन योजनाओं को अपनाते हुए देश आत्मनिर्भर के साथ-साथ स्वावलंबी बन रहा है।
2047 का विजन लेकर चल रही सरकार – सीएम
सीएम ने कहा कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित भारत का विजन रखा है। इस विजन को पूरा करने के लिए पहले आत्मनिर्भर भारत बनाना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यशालाओं का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को एक साथ जोड़ने का है। उन्होंने आह्वान किया कि कार्यकर्ता सरकार की नीति, नियम, योजना और अभियानों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें ताकि आमजन सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके।
[ad_2]
हरियाणा में आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत: CM बोले- हम निभाएंगे अहम भूमिका; 15 लाख युवाओं को दिया रोजगार, स्वदेशी पर फोकस – Haryana News