in

हरियाणा में अपहरण करके हत्या: दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी को मार डाला, 5 लाख की मांगी गई थी फिरौती Latest Haryana News

[ad_1]

Kidnapping and murder in Haryana: Delhi Jal Board employee killed, ransom of Rs 5 lakh was demanded

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली जल बोर्ड में कार्यरत एक कर्मचारी की बहादुरगढ़ में अपहरण करके हत्या करने का मामला सामने आया है। इससे पहले बदमाशों ने फोन कर उसके परिवार से पांच लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी थी। कर्मचारी का शव शनिवार की सुबह रोहतक के खरावड़ गांव के पास से गुजर रही माइनर में मिला है।

Trending Videos

गला दबाकर हत्या किए जाने और शव को खुर्द बुर्द करने के मकसद से माइनर में फेंके जाने की बात सामने आई है। शव को पीजीआईएमएस रोहतक में ले जाया गया। मौत के असल कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद हो पाएगी। आसौदा थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने, अपहरण तथा हत्या की धाराओं के तहत चार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मृतक की पहचान दीपक मांझी निवासी राजू एक्सटेंशन, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में नंगली विहार, दिल्ली निवासी दीपक का कहना है कि शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे उसका जीजा दीपक अपनी आल्टो कार में सवार होकर पेपर देने सांपला गया था। शाम करीब सात बजे जीजा के फोन से मेरी बहन ममता के पास कॉल आई।

जीजा ने कहा कि मेरा कुछ लड़कों ने अपहरण कर लिया है। छोड़ने के पांच लाख रुपये मांग रहे हैं। तुम रुपयों का इंतजाम कर मुझे छुड़ा लो। इसके बाद अपहरणकर्ता ने जीजा के मोबाइल से मेरी बहन के पास कॉल कर मुझसे बात की। मुझे रंगदारी की रकम नांगलोई में लेकर आने को कहा। हमने द्वारका सेक्टर-17 थाने में पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के साथ नांगलोई आए। यहां पर इंतजार करते रहे, लेकिन अपहरणकर्ता नहीं आए। कुछ समय बाद उनका फोन आया और हमें बहादुरगढ़ में मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने रोहतक पुलिस को मामले से अवगत कराया और वहां से चली गई।

हम बहादुरगढ़ में ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन के नीचे आए तो वहां पहले से ही हरियाणा पुलिस मौजूद थी। रात करीब एक बजे अपहरणकर्ता का फोन आया और इस दौरान उन्होंने बहादुरगढ़ में सेक्टर-6 मोड़ पर आने को कहा। इसके बाद हम वहां गए। काफी इंतजार करने के बाद अल सुबह करीब 3 बजे बिना नंबर की बाइक पर सवार दो युवक आए।

आते ही बदमाश रंगदारी के पांच लाख रुपये मांगने लगे और छीना झपटी करने लगे। मैंने रुपये नहीं दिए तो वे भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया। कुछ दूरी पर बदमाशों की बाइक गिर गई। उनमें से एक युवक को पुलिस ने काबू कर लिया, लेकिन दूसरा भाग गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सतीश निवासी भिवानी चौंक, रोहतक के रूप में हुई है।

इसके बाद रोहद टोल का कैमरा चेक किया तो सामने आया कि शाम पांच बजकर 11 बजे दीपक ने टोल क्रास किया था। उस वक्त वह गाड़ी में था। यानी सवा पांच बजे से सात बजे के बीच बहादुरगढ़ इलाके में उसका अपहरण किया गया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद किया गया है।

आसौदा थाना में सतीश निवासी रोहतक, विकास उर्फ विक्की निवासी दहकोरा, सुनील उर्फ सिनु निवासी रोहद व अंकित निवासी रोहद के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आसौदा, सांपला थाना व अन्य टीमें भागदौड़ कर रही हैं। जल्द से जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को सुलझाने की बात कही जा रही है।

दिल्ली बोर्ड के कर्मचारी का अपहरण करके हत्या करने के आरोप में चार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी तीन की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। -मयंक मिश्रा, डीसीपी, बहादुरगढ़।

[ad_2]
हरियाणा में अपहरण करके हत्या: दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी को मार डाला, 5 लाख की मांगी गई थी फिरौती

‘स्त्री 2’ के ‘गदर’ पर कंगना रनौत का रिएक्शन, न श्रद्धा कपूर न राजकुमार राव, इसे बताया फिल्म का रियल हीरो Latest Entertainment News

बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर ने मोदी को फोन किया: कहा- हिंदुओं पर हमले बढ़ा-चढ़ाकर दिखाए गए; नेशनल अवार्ड विनर एक्ट्रेस पर हमला Today World News