{“_id”:”67c1b907169995e0f702aabe”,”slug”:”police-arrested-five-accused-in-nuh-class-12th-paper-leak-case-2025-02-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हरियाणा बोर्ड: कहने के बाद भी सुपरवाइजर ने नहीं बंद की खिड़की, मिलीभगत से लीक हुआ पेपर; पांच आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
Crime demo – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नूंह के टपकन गांव के परीक्षा केंद्र से 12वीं का इंग्लिश पेपर लीक हो गया, जिसमें तीन परीक्षार्थियों समेत दो सुपरवाइजरों की संलिप्तता सामने आई है। इन पर मिलीभगत कर मोबाइल में फोटो खिंचवाकर पेपर लीक करने का आरोप है। सेंटर सुपरवाइजर के बयान पर नूंह सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
#
Trending Videos
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को टपकन गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड का इंग्लिश पेपर का परीक्षा केंद्र था, जहां पर संजीव कुमार सेंटर इंचार्ज के रूप में तैनात थे। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पेपर के दौरान कमरा नंबर पांच और छह में तैनात सुपरवाइजर रुकमुद्दीन और शौकत से बार-बार खिड़की बंद करने के लिए बोला गया, लेकिन उन्होंने लापरवाही करते हुए कमरों की खिड़की खुली रखी।
दोनों कमरे में 24- 24 परीक्षार्थी बैठे हुए थे। आरोप है कि ढाई बजे के करीब दोनों कमरों में अज्ञात लोगों ने पहुंचकर अंग्रेजी प्रश्नपत्र की फोटो खींचकर बाहर भेज दी। पूछताछ में सामने आया कि कमरा नंबर छह में बैठे परीक्षार्थी मोनिस, नफीस तथा कमरा नंबर पांच में परीक्षार्थी मुस्तकीम के अलग-अलग कोड के प्रश्नपत्र बाहर भेजे गए।
केंद्र सुपरवाइजर का कहना है कि सुपरवाइजर रुकमुद्दीन शौकत और परीक्षार्थी मोनिस, नफीस व मुस्तकीम की मिलीभगत से अज्ञात व्यक्तियों को प्रश्न पत्र लीक कराकर हरियाणा परीक्षा अधिनियम का उल्लंघन किया गया। नूंह सदर थाना पुलिस ने आरोपी दोनों सुपरवाइजर और परीक्षार्थियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
[ad_2]
हरियाणा बोर्ड: कहने के बाद भी सुपरवाइजर ने नहीं बंद की खिड़की, मिलीभगत से लीक हुआ पेपर; पांच आरोपी गिरफ्तार