in

हरियाणा बजट सत्र में आज गवर्नर के अभिभाषण चर्चा: 14 विधायकों के सवाल सामने आए, इनमें महिलाओं को ₹2100 देने पर भी जवाब मांगा – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा बजट सत्र में आज गवर्नर के अभिभाषण चर्चा:  14 विधायकों के सवाल सामने आए, इनमें महिलाओं को ₹2100 देने पर भी जवाब मांगा – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

विधानसभा में बोलते CM नायब सैनी और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा।- फाइल फोटो

#

हरियाणा के बजट सत्र का आज (10 मार्च) को दूसरा दिन है। इसमें गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के 7 मार्च को दिए अभिभाषण पर चर्चा होगी। यह चर्चा 13 मार्च तक चलेगी। 17 मार्च को CM नायब सैनी बतौर वित्तमंत्री पहली बार बजट पेश करेंगे।

.

प्रदेश का बजट इस बार करीब 1.95 लाख करोड़ का हो सकता है। इससे पहले 2024 में तत्कालीन मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने 1.89 लाख करोड़ का बजट पेश किया था। अभिभाषण के दौरान प्रश्नकाल भी होगा। जिसमें 14 विधायकों के सवाल सामने आए हैं।

वहीं इस बजट में प्रदेश की BJP सरकार महिलाओं को 2100 रुपए महीना देने के लिए भी करीब 10 से 12 हजार करोड़ का बजट पास करेगी। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र में किए 20 वादों में यह सबसे पहला वादा था। हालांकि इसको लेकर कांग्रेस और इनेलो विधायक विरोध कर सकते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि भाजपा ने चुनाव के वक्त सभी महिलाओं को यह राशि देने की बात कही थी। हालांकि अब इसे 1.80 लाख से कम सालाना इनकम यानी BPL परिवारों की महिलाओं तक सीमित कर दिया गया है। इससे करीब 50 लाख महिलाओं को फायदा होगा, लेकिन 25 लाख महिलाएं योजना से बाहर हो जाएंगी। इसको लेकर कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने सरकार से सवाल भी पूछा है।

इसके अलावा सरकार संशोधित ट्रैवल एक्ट भी ला रही है। जिसे डंकी रूट से भेजे हरियाणवियों को अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जाने के बाद सख्त किया गया है।

गवर्नर के अभिभाषण की अहम बातें इन 2 ग्राफिक्स में पढ़िए…

विधानसभा में सरकार से 14 विधायकों के सवाल…

1. आदित्य चौटाला: डबवाली से इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने सरकार ने महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों की वजह जानी है और पूछा है कि क्या व्यापारियों तथा आम आदमियों की सुरक्षा के लिए सरकार ने कोई कार्ययोजना बनाई है।

2. रामकुमार कश्यप: इंद्री के भाजपा विधायक रामकुमार कश्यप ने पिछले तीन सालों में आयुष्मान और चिरायु हरियाणा कार्डों से हुए इलाज की पूरी रिपोर्ट सरकार से मांगी है।

3. आफताब अहमद: नूंह के कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने मेवात के विकास की अनदेखी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने सरकार से पूछा है कि 2015 से 2024 तक मेवात विकास बोर्ड को कितना बजट आवंटित हुआ और उसे किस मद में कितना खर्च किया गया।

4. निर्मल सिंह: अंबाला शहर से कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एक निर्णय का हवाला देते हुए सरकार से जानना चाहा है कि क्या दादूपुर नलवी नहर के निर्माण का कोई आदेश सरकार के पास पहुंचा है। यदि हां तो इस नहर का दोबारा निर्माण कब तक हो सकेगा।

5. शीशपाल केहरवाला: कालांवाली से कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने पिछले साल की अपेक्षा इस साल सिंचाई के नहरी पानी की आपूर्ति घटाने का आरोप लगाते हुए सरकार से इसका कारण पूछा है। 10 सालों में कितने गरीबों को मिले प्लाट, 2100 रुपए कब मिलेंगे।

6. पूजा चौधरी: मुलाना की कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी दो दिनों के भीतर सरकार से आधा दर्जन सवाल पूछ पाएंगी। पूजा ने 10 सालों में गरीबों को जिलावार मिले 100-100 गज के प्लाटों का ब्योरा सरकार से मांगा है। साथ ही पूछा है कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपए की सम्मान राशि सरकार कब तक देगी। उन्होंने सरकार से जानना चाहा है कि सरकारी नौकरियों में एससी बैकलाग भरने की दिशा में क्या कार्रवाई की गई।

7. मनमोहन भड़ाना: समालखा के भाजपा विधायक मनमोहन भड़ाना से यमुना नदी के किनारे गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए स्टड लगवाने की योजना पर सरकार से जवाब मांगा है।

8. मनदीप चट्‌ठा: पिहोवा के कांग्रेस विधायक मनदीप चट्ठा ने सरस्वती नदी में गंदे पानी की स्थिति की जानकारी देते हुए सरकार से पूछा है कि क्या इसमें साफ पानी छोड़ने की सरकार की कोई योजना है।

9. मूलचंद शर्मा: बल्लभगढ़ से भाजपा विधायक पंडित मूलचंद शर्मा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में सिनेमा हाल के लिए छोड़ी गई जमीनों की अनुपयोगिता का मुद्दा विधानसभा में उठाने वाले हैं। वे सरकार से पूछेंगे कि इस जमीन के सदुपयोग की सरकार के पास क्या योजना है।

10. रेणुबाला: साढौरा की कांग्रेस विधायक रेणुबाला ने महाविद्यालयों में एससी छात्रों की स्कालरशिप बंद करने का आरोप लगाते हुए सरकार से जवाब मांगा है।

11. गोकुल सेतिया: सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने पंजाब व राजस्थान के हरियाणा में सप्लाई हो रहे नशे के मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा है।

12. विनेश फोगाट: जुलाना की कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने 75 गांवों के लिए कोई महाविद्यालय नहीं होने का मुद्दा सरकार के सामने रखा है।

13. बीबी बत्रा: रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने राज्य में नए बने राशनकार्डों और गरीबों की कुल स्थिति की रिपोर्ट सरकार से मांगी है।

14. अकरम खान: जगाधरी से कांग्रेस विधायक अकरम खान ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए सरकार के प्रयासों की जानकारी मांगी है।

*************

ये खबर भी पढ़ें :-

हरियाणा बजट सत्र, कांग्रेस MLA बिना नेता प्रतिपक्ष शामिल हुए:गवर्नर ने 10 बड़ी उपलब्धियां गिनाईं, आगे के 6 काम बताए; मनमोहन-चौटाला को श्रद्धांजलि दी

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र-2025-26 7 मार्च से शुरू हुआ था। पहले दिन गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद गरीबों का उत्थान करना है। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से किसानों और खिलाड़ियों को मिले सम्मान और मदद के बारे में बताया। पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]
हरियाणा बजट सत्र में आज गवर्नर के अभिभाषण चर्चा: 14 विधायकों के सवाल सामने आए, इनमें महिलाओं को ₹2100 देने पर भी जवाब मांगा – Haryana News

Rohtak News: चैंपियन बने…चैंपियंस ट्रॉफी में 12 साल बाद भारत की जीत पर झूमे क्रिकेट प्रेमी  Latest Haryana News

Rohtak News: चैंपियन बने…चैंपियंस ट्रॉफी में 12 साल बाद भारत की जीत पर झूमे क्रिकेट प्रेमी Latest Haryana News

Hisar News: हैंडबाल से गांव लाडवा की पहचान, अब तक 40 खिलाड़ी खेल उपलब्धियों से पा चुके सरकारी नौकरी  Latest Haryana News

Hisar News: हैंडबाल से गांव लाडवा की पहचान, अब तक 40 खिलाड़ी खेल उपलब्धियों से पा चुके सरकारी नौकरी Latest Haryana News