हरियाणा पुलिस भर्ती में उम्र में 3 साल की छूट: HSSC चेयरमैन ने घोषणा की; CET में देरी की वजह से हजारों युवा हो गए थे अयोग्य – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा में होने वाली 5500 पुलिस कॉन्स्टेबलों की भर्ती को लेकर युवाओं को बड़ी राहत मिली है। हरियाणा सरकार ने युवाओं को 3 साल उम्र में छूट देने का फैसला किया है। इसकी जानकारी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने खुद दी है।

.

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है- सीईटी 2025 के अंतर्गत विज्ञापित पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में आयु छूट को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा मांग की गई थी। अभ्यर्थियों की इस मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा आयोग को पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में 3 वर्ष की आयु छूट प्रदान करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इस पर आयोग कार्यरत है।

यह निर्णय उन अभ्यर्थियों के हित में लिया गया है, जिनके लिए वर्ष 2022 के बाद विभिन्न कारणों से सीईटी परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी और वर्ष 2025 में पुनः सीईटी परीक्षा आयोजित की गई। यह आयु छूट योग्य अभ्यर्थियों को समान अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आप सभी अभ्यर्थियों को आगामी परीक्षा हेतु हार्दिक बधाई।

यहां पढ़िए चेयरमैन की पोस्ट…

कॉन्स्टेबल भर्ती में उम्र को लेकर उठ गया था विवाद पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। दरअसल, कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के आयोजन में देरी के कारण कई योग्य उम्मीदवार ओवरएज (उम्रदराज) हो गए थे, इसलिए वे मांग कर रहे थे कि उन्हें सामान्य और आरक्षित वर्गों में आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाए।

19 दिसंबर सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी कुछ युवा मिलने के लिए पहुंचे थे। इन युवाओं ने 2022 और 2023 में निकली भर्ती के लिए आवेदन किया था। मगर, किन्हीं कारणों से सरकार ने ये भर्ती रद्द कर दी थी। अब ये युवा उत्तर प्रदेश (UP) पुलिस भर्ती का उदाहरण भी दे रहे कि वहां भी इसी तरह से छूट की मांग कर रहे थे। सीएम नायब सैनी ने इन युवाओं को यह आश्वासन दिया था कि उनकी मांग जरूर पूरी की जाएगी।

पुलिस भर्ती में उम्र सीमा में छूट को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलने पहुंचे थे युवा।

पुलिस भर्ती में उम्र सीमा में छूट को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलने पहुंचे थे युवा।

उम्र को लेकर युवाओं का ये कहना, 4 पॉइंट…

  • 2019 पुरुष कॉन्स्टेबल भर्ती: यह भर्ती रद्द कर दी गई थी और बाद में नए सिरे से शुरू की गई, जिससे युवाओं को दोबारा आवेदन करना पड़ा था।
  • 2020-21 महिला कॉन्स्टेबल भर्ती (688 पद): यह भर्ती भी विवादों में रही, परीक्षा रद्द हुई और फिर से आयोजित की गई, जिससे प्रक्रिया में देरी हुई।
  • हाल की भर्तियां (जैसे 2024-25): कई बार नियमों में बदलाव, परीक्षा रद्द होने या प्रशासनिक कारणों से भर्तियां रुकी हैं, जिससे उम्मीदवारों में नाराजगी है।
  • कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में देरी: ग्रुप-C पदों के लिए CET 2022 के बाद 2025 में आयोजित हुआ, जिससे कई अभ्यर्थी समय-सीमा पार कर गए, जबकि वे योग्य थे।

चेयरमैन ने ये कहा था- भर्ती विज्ञापन में सब कुछ स्पष्ट इस बीच आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया था कि भर्ती विज्ञापन में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि अभ्यर्थियों की आयु पुलिस रूल्स के अनुसार तय की जाएगी। पुलिस रूल्स में प्रावधान है कि जिस महीने में भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाती है, उसी महीने की पहली तारीख को आधार मानकर उम्मीदवार की आयु की गणना की जाती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि किसी वर्ष 20 अगस्त को भर्ती प्रक्रिया शुरू होती है, तो आयु की गणना 1 अगस्त को आधार मानकर की जाएगी।

फिलहाल भर्ती की परीक्षा या अन्य चरण कब होंगे, यह अभी तय नहीं है और अभी केवल आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि आवेदन फाइनल सब्मिट करने से पहले भर्ती विज्ञापन में दिए गए सभी नियम और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें, ताकि बाद में किसी प्रकार का भ्रम या विवाद न हो।

हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…

[ad_2]
हरियाणा पुलिस भर्ती में उम्र में 3 साल की छूट: HSSC चेयरमैन ने घोषणा की; CET में देरी की वजह से हजारों युवा हो गए थे अयोग्य – Haryana News