in

हरियाणा पुलिस की वर्किंग पर DGP की कड़ी नजर: रोजाना रिव्यू और नए टारगेट तय; सड़क पर लग्जरी गाड़ियों से रील बनाने पर कार्रवाई होगी – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा पुलिस की वर्किंग पर DGP की कड़ी नजर:  रोजाना रिव्यू और नए टारगेट तय; सड़क पर लग्जरी गाड़ियों से रील बनाने पर कार्रवाई होगी – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा डीजीपी ओपी सिंह अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग करते हुए। (फाइल फोटो)

हरियाणा में पुलिस की वर्किंग का अब रोजाना रिव्यू होगा। पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने रोजाना सभी जिलों से बीते 24 घंटों में हुई आपराधिक घटनाओं का ब्योरा लेकर अगले 24 घंटे का टारगेट देना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही सड़कों पर लग्जरी गाड़ियों से रील ब

.

इस छोटे लक्ष्य को पार पाने के लिए प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षक, थाना व चौकी प्रभारी लग गए हैं। प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी अपने क्षेत्र में 24 घंटे शांति बनाए रखने की होगी और अगले दिन फिर नए लक्ष्य के साथ काम शुरू करेगा।

पत्रकारों के सवालों के जवाब देते डीजीपी ओपी सिंह।

रोजाना रिव्यू और नए टारगेट तय होगा

पुलिस महानिदेशक रोजाना सुबह प्रदेश के सभी जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान हुई आपराधिक घटनाओं तथा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का ब्योरा ले रहे हैं। रोजाना सुबह 8 बजे पहले दिन की उपलब्धियों तथा खामियों का रिव्यू करके अगले 24 घंटे का लक्ष्य पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया जा रहा है।

इसके पीछे मुख्य उद्देश्य अधिकारियों व कर्मचारियों को छोटा लक्ष्य देकर उसे पूरा कराना है। इससे कर्मचारियों व अधिकारियों में सक्रियता बढ़ी है।

लग्जरी गाड़ियों में रील बनाने पर कार्रवाई करनी होगी

DGP ने प्रदेश के सभी अधिकारियों को सड़क पर रील बनाने और स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश में गुरुग्राम में सबसे अधिक शिकायतें आ रही हैं। यहां आए दिन एक्सप्रेस-वे पर युवा गाड़ियों की छतों पर सवार होकर रील बनाते हैं, तो कई बार शराब पीकर बोतलें सड़क पर फेंकते हैं।

अब ऐसा करने वालों के विरूद्ध पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई की जाएगी। एक्सप्रेस-वे तथा मुख्य मार्गों पर गाड़ियों में सवार होकर हुड़दंग करने वालों के साथ पुलिस अब सख्ती से निपटा जाएगा।

[ad_2]
हरियाणा पुलिस की वर्किंग पर DGP की कड़ी नजर: रोजाना रिव्यू और नए टारगेट तय; सड़क पर लग्जरी गाड़ियों से रील बनाने पर कार्रवाई होगी – Haryana News

मनोज बाजपेयी ने जयदीप अहलावत की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- ‘मैं तुम्हारा छात्र बन जाऊं’ Latest Entertainment News

मनोज बाजपेयी ने जयदीप अहलावत की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- ‘मैं तुम्हारा छात्र बन जाऊं’ Latest Entertainment News

Watch: All smiles as Donald Trump hosts Zohran Mamdani at the White House Today World News

Watch: All smiles as Donald Trump hosts Zohran Mamdani at the White House Today World News