in

हरियाणा ने चंडीगढ़ में हेलीपैड की मांगी जमीन: एविएशन मिनिस्टर ने भेजा लेटर; सरकार की हर जिले से हेली कनेक्टिविटी की योजना – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा ने चंडीगढ़ में हेलीपैड की मांगी जमीन:  एविएशन मिनिस्टर ने भेजा लेटर; सरकार की हर जिले से हेली कनेक्टिविटी की योजना – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा एविएशन मिनिस्टर विपुल गोयल।

हरियाणा सरकार चंडीगढ़ में हेलीपैड बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने चंडीगढ़ प्रशासन से अलग से जमीन मांगी है। एविएशन मिनिस्टर विपुल गोयल ने बताया कि अगर चंडीगढ़ में हेलीपैड बनता है, तो वहां से हरियाणा के अलग-अलग जिलों को हेलिकॉप्टर से

.

उन्होंने यह भी बताया कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में हेलिकॉप्टर बनाने का काम शुरू हो चुका है और इसमें केंद्र सरकार भी सहयोग कर रही है। यह जानकारी विपुल गोयल ने देहरादून में हुई नागरिक उड्डयन मंत्रियों की बैठक में दी।

हिसार एयरपोर्ट की तारीफ की

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि अप्रैल महीने में हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ और वहां से नियमित उड़ानों की शुरुआत हो चुकी है, जो राज्य के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने यह भी बताया कि हिसार देश का तीसरा ऐसा एयरपोर्ट है जहां विस्तार की अपार संभावनाएं हैं।

7200 एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट में 4000 मीटर लंबा रनवे, बेहतरीन सड़क और रेल कनेक्टिविटी, तथा आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर है जो इसे उत्तर भारत के प्रमुख एविएशन केंद्र के रूप में स्थापित कर सकता है।

MRO, हेलीपैड और एयर एम्बुलेंस पर विशेष जोर

विपुल गोयल ने कहा कि हिसार में मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरऑल (MRO) सुविधा का कार्य प्रगति पर है, जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि “देश में जहां भी एक्सप्रेसवे और हाईवे बन रहे हैं, वहां सड़क के साथ-साथ एयर एम्बुलेंस सेवाओं के लिए स्ट्रिप्स विकसित करना अनिवार्य किया जाना चाहिए। इससे आपातकालीन सेवाओं को नई गति मिलेगी।

एविएशन के साथ खेल और प्रशिक्षण भी

गोयल ने यह भी बताया कि नागरिक उड्डयन विभाग केवल यात्रियों की उड़ान तक सीमित नहीं है, बल्कि राज्य में रिक्रिएशनल एविएशन और खेल गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। “भिवानी और महेंद्रगढ़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल परिसर बनाए जा रहे हैं। साथ ही, हम फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्थापित कर रहे हैं ताकि देश के लिए पायलट्स तैयार किए जा सकें और हरियाणा इसमें अग्रणी भूमिका निभा सके।

[ad_2]
हरियाणा ने चंडीगढ़ में हेलीपैड की मांगी जमीन: एविएशन मिनिस्टर ने भेजा लेटर; सरकार की हर जिले से हेली कनेक्टिविटी की योजना – Haryana News

Foxconn reports record Q2 revenue, cautions about geopolitical and exchange rate risks Business News & Hub

Foxconn reports record Q2 revenue, cautions about geopolitical and exchange rate risks Business News & Hub

चंडीगढ़ सुखना लेक पर युवक का खतरनाक स्टंट, VIDEO:  रील बनाने के चक्कर में 20 फुट नीचे गिरा, सिर पत्थरों से टकराया; टूरिस्ट ने बचाई जान – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ सुखना लेक पर युवक का खतरनाक स्टंट, VIDEO: रील बनाने के चक्कर में 20 फुट नीचे गिरा, सिर पत्थरों से टकराया; टूरिस्ट ने बचाई जान – Chandigarh News Chandigarh News Updates