{“_id”:”67af0b51161d509037074aa2″,”slug”:”haryana-civic-elections-bjp-announces-candidates-for-mayor-post-wait-for-name-from-manesar-continues-2025-02-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हरियाणा निकाय चुनाव: भाजपा ने मेयर पद के उम्मीदवारों की संसोधित सूची की जारी, गुरुग्राम से बदला प्रत्याशी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
मेयर पद के उम्मीदवारों की संसोधित सूची। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा द्वारा जारी की गई मेयर पद के उम्मीदवारों की सूची को पार्टी ने वापस ले लिया है। भाजपा नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों की संशोधित सूची जल्द ही जारी की जाएगी। देर शाम जारी की गई संसोधित सूची में गुरुग्राम की उम्मीदवार को बदला है। पहले की सूची में ऊषा प्रियदर्शनी को प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन संसोधित सूची में राजरानी मल्होत्रा को टिकट दी है
Trending Videos
पार्टी सूत्रों के अनुसार, कुछ सीटों पर नए सिरे से मंथन किया जा रहा है, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। मानेसर सीट से उम्मीदवार की घोषणा पहले ही नहीं की गई थी, और अब बाकी सीटों पर भी पार्टी फिर से विचार कर रही है।
गौरतलब है कि सोनीपत से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन को उम्मीदवार घोषित किया गया था। इससे पहले राजीव जैन ने विधानसभा चुनाव में अपनी पत्नी कविता जैन के लिए टिकट मांगा था, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल सका था।
#
[ad_2]
हरियाणा निकाय चुनाव: भाजपा ने मेयर पद के उम्मीदवारों की संसोधित सूची की जारी, गुरुग्राम से बदला प्रत्याशी