[ad_1]
भिवानी. हरियाणा के भिवानी में बीए की छात्रा की मौत केस कांग्रेस विधायक के साले हनुमान को गिरफ्तार कर दिया. इससे पहले, साले के बेटे राहुल को भी अरेस्ट किया गया था. मामले में जमकर सियासत भी हो रही है. गुरुवार को इस मामले में प्रदर्शन भी हुआ है.
दरअसल, भिवानी में बीते रोज 22 साल की दलित छात्रा ने अपनी जान दे दी. इस मामले में आरोपी राहुल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. अब पिता हनुमान को अरेस्ट किया गया. छात्रा ने मृतका के पिता ने कॉलेज मैनेजमेंट और प्रिंसिपल पर लगाए थे. बेटी को जान देने करने के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए गए थे. आरोपी हनुमान कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया का साला है. इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष और राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष भी कॉलेज का दौर करेंगे.
उधर इस मामले में न्याय की मांग को लेकर आंदोलन लगातार जारी है. अब बहल क़स्बे में तो विधायक राजबीर फरटिया की भी गिरफ़्तारी की मांग उठी. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राजबीर फरटिया समाजसेवा के नाम पर लोगों की आँखों में धूल झोंककर वोटों की ठगी कर विधायक बने हैं.
आरोप है कि भिवानी के लोहारू कस्बे के सिंघानी गांव के निजी कॉलेज की एससी छात्रा ने फीस ना दे पाने पर कॉलेज प्रशासन पर मानसिक प्रताड़ना के बाद जान दे दी थी. इस मामले में सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं. गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विधायक राजबीर फरटिया ने अपने कॉलेज में फ्री शिक्षा और बस यात्रा के साथ हज़ारों रुपये कन्यादान देने के नाम पर समाजसेवा करने का ढोंग कर लोगों की आँखों में धूल झोंकी. प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है.
मंत्री छात्रा के परिवार से मिलेंगे
इस मामले में अब हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी पीड़ित परिवार से मिलेंगे. कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी करीब 12 बजे पीड़ित परिवार से मिलने के लिए लोहारू जाएंगे. कृष्ण बेटी ने इस मामले में कांग्रेस को घेरा था. साथ ही कहा कि बेटी को कॉलेज संचालक का बेटा राहुल परेशान कर रहा था. उसने लड़की की मौत के बाद भी उसके नंबर पर कई बार फोन किए. वह लड़की को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था. इस पूरे मामले पर जमकर सियासत हो रही है. मामले में कांग्रेस सासंद, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार को घेरा था. सीएम नायब सिंह सैनी ने भी कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Assault with Dalit family, Bhiwani Crime News, Haryana police
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 12:19 IST
[ad_2]


