in

हरियाणा डीजीपी का भावुक संदेश: पुलिस जवानों को भी चाहिए जादू की झप्पी, अपने अनुभव और जीवन संघर्ष को साझा किया Chandigarh News Updates

हरियाणा डीजीपी का भावुक संदेश: पुलिस जवानों को भी चाहिए जादू की झप्पी, अपने अनुभव और जीवन संघर्ष को साझा किया Chandigarh News Updates

[ad_1]

डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस जवानों के लिए दिल छू लेने वाला संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी दिन-रात बदमाशों से आमने–सामने लड़ते हैं, थक जाते हैं, खतरे उठाते हैं और अक्सर अकेले रहते हैं। ऐसे में उन्हें जनता की जादू की झप्पी यानी सम्मान और अपनापन सबसे ज्यादा ताकत देता है।

Trending Videos

अपने लंबे अनुभव और जीवन संघर्षों को साझा करते हुए डीजीपी ने कहा कि समय कभी रुकता नहीं और इंसान की पहचान उसके काम से होती है। उन्होंने लिखा कि कठिन हालात में पले-बढ़े होने के कारण उन्होंने हमेशा समाधान देने का रास्ता चुना। जहां भी रहे, जनता को राहत देना और कानून का सम्मान बढ़ाना उनकी प्राथमिकता रही। खेल विभाग में रहते हुए उन्होंने बच्चों, दिव्यांग खिलाड़ियों और वंचित वर्ग के युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू कीं।

पुलिस में लौटने के बाद उन्होंने जिलों में मैराथन शुरू कराकर पुलिस व जनता के बीच दूरी कम की। राज्य पुलिस प्रमुख बनने के बाद उन्होंने साफ नीति बनाई। ठगों और बदमाशों पर सख्ती, आम लोगों से विनम्रता। उन्होंने कहा कि पुलिस जवान बिना सुरक्षा घेरे के अकेले ही जनता की रक्षा करते हैं। इसके साथ ही सभी नागरिकों से भावुक अपील करते हुए कहा कि एक कृतज्ञ नागरिक बनें। पुलिस जवानों को जादू की एक झप्पी दें। वे आपके लिए अपनी जान तक दांव पर लगाते हैं।

[ad_2]
हरियाणा डीजीपी का भावुक संदेश: पुलिस जवानों को भी चाहिए जादू की झप्पी, अपने अनुभव और जीवन संघर्ष को साझा किया

थकान से लेकर रात में पसीना आने तक ये 7 संकेत बताते हैं कि इंफेक्शन से लड़ रहा है आपका शरीर Health Updates

थकान से लेकर रात में पसीना आने तक ये 7 संकेत बताते हैं कि इंफेक्शन से लड़ रहा है आपका शरीर Health Updates