in

हरियाणा चुनाव से पहले पोस्‍टर में रो क्‍यों रहे हैं CM नायब सैनी और मनोहर खट्टर? Latest Haryana News

हरियाणा चुनाव से पहले पोस्‍टर में रो क्‍यों रहे हैं CM नायब सैनी और मनोहर खट्टर? Latest Haryana News


करनाल : हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही राज्‍य में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं और अब अलग-अलग तरीके से पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साध रही हैं. कुछ ऐसा ही करनाल जिले में लगे पोस्‍टरों में देखने को मिल रहा है. इनमें सीएम नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं.

करनाल में रामलीला मैदान के पास कुछ पोस्टर छपे हुए नजर आए, जिसमें सीएम नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की रोते हुए की तस्वीर छपी हुई है. ये पोस्टर बीजेपी के खिलाफ हैं. इन पोस्‍टरों में उन पर तंज और व्यंग्‍य कसते हुए देखा जा सकता है.

इन पोस्टरों में दो अलग-अलग स्लोगन लिखे गए हैं और शहर के कई इलाके में चिपकाए गए हैं. पोस्टर पर लिखा है ‘म्हारा हरियाणा, नॉन स्टॉप हरियाणा’.. उसके नीचे लिखा ‘नॉन स्टॉप हरियाणा, महिला अत्याचार’. पोस्टर में लिखा गया कि 10 साल में 14,000 महिलाओं का हुआ बलात्‍कार. वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा है, हरियाणा में 1 करोड़ युवा बेरोजगार.

इस मामले में जब सीएम नायब सैनी के OSD संजय बठला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को बता दिया है. कार्रवाई की जाएगी. हम इसकी लिखित में भी शिकायत देंगे. हम देखेंगे कि कौन ओच्‍छी राजनीति कर रहा है. बीजेपी पॉजिटिव राजनीति करती है. पिछले 10 साल में हम कई योजनाएं लोगों के लिए लाए. हमारी सरकार महिलाओं और बेटियों का सम्मान कर रही है. विपक्षी पार्टियों ने लोकसभा चुनाव में भी झूठ कहा, झूठा प्रचार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कुमारी शैलजा आज करनाल में हैं, उनको दिखाने के लिए ये पोस्टर लगाए गए हैं. इसके ऊपर पूरी कार्रवाई करेंगे. ये राजनीति का घटिया और गिरा हुआ स्तर.

Tags: Haryana BJP, Haryana Election, Haryana election 2024, Manohar Lal Khattar



Source link

ऑस्ट्रेलिया की धज्जियां उड़ाने वापस आएगा भारतीय गेंदबाज, BCCI सचिव जय शाह ने किया खुलासा Today Sports News

ऑस्ट्रेलिया की धज्जियां उड़ाने वापस आएगा भारतीय गेंदबाज, BCCI सचिव जय शाह ने किया खुलासा Today Sports News

डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में छलके राष्ट्रपति बाइडेन के आंसू, देखें VIDEO – India TV Hindi Today World News

डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में छलके राष्ट्रपति बाइडेन के आंसू, देखें VIDEO – India TV Hindi Today World News