in

हरियाणा चुनाव के पहले अचानक लापता हुए बसपा कैंडिडेट, मच गया हड़कंप, तलाश रही पुलिस Haryana News & Updates

हरियाणा चुनाव के पहले अचानक लापता हुए बसपा कैंडिडेट, मच गया हड़कंप, तलाश रही पुलिस Haryana News & Updates

[ad_1]

झज्जरः हरियाणा में विधानसभा चुनाव से बड़ी खबर सामने आयी है. यहां नामांकन वापसी के आखिरी दिन यानी सोमवार को बसपा-ईनेलो के उम्मीदवार महेंद्र सिंह लापता हो गये. इससे सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया. बसपा के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश दोचानिया समेत अन्य नेता बादली थाने जा पहुंचे. इसके साथ ही एसडीएम कार्यालय में भी कार्यकर्ता पहुंच गए हैं. चुनाव में नामांकन वापसी के दिन ही उम्मीदवार को लापता हो जाना चर्चा का विषय बना हुआ है.

झज्जर जिले की बादली विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी और इनेलो गठबंधन के साझा प्रत्याशी महेंद्र सिंह दो दिन से लापता होने की चर्चा गर्म है. बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने काफी खोजबीन की मगर इसके बावजूद भी गांव पेलपा निवासी महेंद्र सिंह का कोई पता नहीं चल सका. महेंद्र सिंह के लापता होना चर्चा का विषय बना हुआ है. एक तरफ तो बसपा-इनेलो कार्यकर्ता पुलिस को लिखित शिकायत देकर उन्हें ढूंढने की बात कह रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ डीसीपी शुभम सिंह का कहना है कि पुलिस के पास कोई सूचना नहीं होने की बात कही जा रही है.

यह भी पढे़ंः Himachal Weather: हिमाचल में मानसून का तांडव, इस जिले में 138 करोड़ हुए बर्बाद, कई लोगों को बहा ले गई बाढ़

बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश दोचनियां, प्रदेश महासचिव प्रवीण फतेहपुरी और उनकी टीम जब बसपा प्रत्याशी महेंद्र के घर पहुंचे तो महेंद्र की पत्नी शिक्षा देवी ने कहा कि उनके पति अपने रिश्तेदारी में या अन्य परिजनों के पास पैसे लेने की बात कह कर गया था, लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी नहीं लौटा है. उन्होंने बताया कि परिजन काफी परेशान है और वह इस गुमशुदगी को लेकर एसडीएम बादली से मिले और बीएसपी पदाधिकारियों ने महेंद्र का पर्चा रद्द न करने की मांग की.

एसडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र का पर्चा रद्द नहीं होगा. जब तक प्रत्याशी स्वयं पर्चा रद्द न करवाए. तब तक प्रचा रद्द नहीं माना जाता. बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश दौचानिया और प्रदेश के महासचिव प्रवीण फतेहपुरी ने बताया कि वे पुलिस में भी कंप्लेंट दर्ज करवाएंगे. बादली के डीसीपी शुभम सिंह का कहना है कि उनके पास सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली थी. पुलिस की एक टीम महेंद्र के घर भी भेजी गई थी, लेकिन अभी तक किसी ने भी पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है. उनका कहना है कि इस मामले में अगर पुलिस के पास कोई शिकायत आएगी तो इस सम्बंध में कार्रवाई जरूर की जाएगी.

Tags: Haryana election 2024, Haryana News Today

[ad_2]

क्या आपको स्ट्रोक का खतरा है? जानने के लिए इन चेतावनी को बिल्कुल भी न करें इग्नोर Health Updates

क्या आपको स्ट्रोक का खतरा है? जानने के लिए इन चेतावनी को बिल्कुल भी न करें इग्नोर Health Updates

Haryana Election: सोनीपत में भाजपा को राहत..राजीव जैन नहीं लड़ेंगे चुनाव, मनाने में कामयाब हुए नायब सैनी Latest Haryana News

Haryana Election: सोनीपत में भाजपा को राहत..राजीव जैन नहीं लड़ेंगे चुनाव, मनाने में कामयाब हुए नायब सैनी Latest Haryana News