[ad_1]
हरियाणा कॉलेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के इंग्लिश विषय का HPSC ने परीक्षा परिणाम जारी किया है। जिसमें 10 प्रतिशत बच्चे भी पास नहीं हुए। जिसके कारण 75 प्रतिशत सीटें खाली हर जाएंगी।
.
HPSC ने इंग्लिश विषय के 613 पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की। जिसके लिए सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट हुआ। जिसमें करीब 2200 युवाओं ने परीक्षा दी। जिसमें शर्त रखी गई थी कि 35 प्रतिशत अंक लेने जरूरी हैं। केवल 151 युवा ही ये नंबर अचीव कर पाए। जिसके कारण वेकेंट पोस्ट खाली रहेंगी। भर्ती परीक्षा पैटर्न को लेकर कांग्रेस नेत्री श्वेता ढुल ने सवाल उठाए हैं।
इंग्लिश विषय परीक्षा में पोस्ट व पास कैंडिडेट
वर्ग. पोस्ट पास हुए
जनरल 312 134
EWS 60 6
BCB 36 5
BCA 85 3
OSC 60 2
DSC 60 1
कुल 613 151
कुछ महत्वपूर्ण भर्तियां, जिनमें रिक्त पद रहे…
- 1) HCS EX BR- कुल पद 100, भरे- 61, खाली रहे- 39
- 2) ADO एग्रीकल्चर- कुल पद 600, भरे- 50, खाली रहे- 550
- 3) पीजीटी म्यूजिक – कुल पद 80, भरे- 25, खाली रहे-55
- 4) पीजीटी पोलिटिकल साइंस, कुल पद- 287, भरे – 192, खाली रहे- 95
- 5) लेक्चरर इलेक्ट्रिकल, कुल पद- 61, भरे- 40, खाली रहे- 21
- 6) लेक्चरर कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कुल पद- 44, भरे- 34, खाली रहे-10
- 7) लेक्चरर इंस्ट्रूमेंट, कुल पद- 17, भरे- 8, खाली रहे-9
- 8)PGT फिजिकल एजुकेशन एवं फाइन आर्ट्स के 1325 पदों में से 642 भरे, खाली रहे – 683
श्वेता ढुल ने उठाया पैटर्न पर सवाल
कांग्रेस नेत्री श्वेता ढुल ने कहा कि हरियाणा के बच्चे जो कि NET JRF टॉपर हैं जो बाहर गोल्ड मैडलिस्ट हैं व नौकरियां कर रहे हैं कई सालों से वे HPSC के असिस्टेंट प्रोफेसर के एग्जाम में 35% अंक तक नहीं ला पा रहे हैं। फिर क्यू ये कॉलेज यूनिवर्सिटी का ड्रामा करना। जब हरियाणा से बाहर के बच्चे ही केवल लायक हैं और उन्हीं का चयन होना है तो हाथ जोड़कर बैठ जाइए। ये सब हमारे परीक्षा पैटर्न की गलती है, जिसमें सुधार की जरूरत है।
बाहर के युवा हो रही भर्ती
HPSC की बहुत सी भर्तियों में हरियाणा से बाहर के अभ्यर्थियों का भारी मात्रा में चयन यह दर्शाता है कि सरकार न केवल हरियाणवी युवाओं के भविष्य के प्रति उदासीन है बल्कि हरियाणवी युवा विरोधी भी है। बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी अब बिना डोमिसाइल भी कर सकेंगे आवेदन (HCS(jud br)). + हरियाणा GK हटा दी गयी है HPSC के exams से!!
- 1) असिस्टेंट प्रोफेसर पोलिटिक्ल साइंस के 18 में से 11 बाहरी
- 2) SDO इलेक्ट्रिकल 80 में 78 बाहर के, जो बाद में रद्द हुई
- 3) लेक्चरर ग्रुप ब टेक्निकल एजुकेशन ~ 103/157 बाहर के
- 4) HPSC District Horticulture officer (DHO)- 12/26 बाहर के
- 5) HCS EX br – 7 BDPO में से 4 बाहर के
[ad_2]
हरियाणा कॉलेज कैडर असिस्टेंट प्राेफेसर परीक्षा रिजल्ट जारी: इंग्लिश विषय में 75 प्रतिशत सीट रहेंगी खाली, केवल 151 कैंडिडेट पास, पैटर्न पर उठ रहे सवाल – Panchkula News
