in

हरियाणा के IPS का कमाल: दीपक गहलावत ने उठाया 240 किलो का भार, अमेरिका में लहराया तिरंगा Latest Sonipat News

हरियाणा के IPS का कमाल:  दीपक गहलावत ने उठाया 240 किलो का भार, अमेरिका में लहराया तिरंगा Latest Sonipat News

अमेरिका के अलबामा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भारत के लिए गौरव का क्षण रहा, जब आईपीएस अधिकारी दीपक गहलावत ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर देश और हरियाणा का नाम रोशन किया। दीपक ने 35 प्लस आयु वर्ग के 74 किलो भारवर्ग में पुश-पुल स्पर्धा में 240 किलोग्राम वजन उठाकर यह उपलब्धि हासिल की।

Trending Videos

साल 2012 बैच के IPS अधिकारी हैं गहलावत

दीपक गहलावत मूल रूप से गांव निजामपुर माजरा के रहने वाले हैं। वर्तमान में उनका परिवार रोहतक में रहता है। वह साल 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। गुरुग्राम में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) के अलावा वह कई जिलों में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। खेलों के साथ-साथ प्रशासनिक सेवा में भी दीपक गहलावत का योगदान सराहनीय रहा है। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल पुलिस विभाग, बल्कि राज्य के युवाओं को भी प्रेरित किया है। 

गहलावत की पत्नी हैं आईआरएस अधिकारी 

दीपक गहलावत की पत्नी सीमा धनखड़ भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं और फिलहाल गुरुग्राम में आयकर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, उनके पिता कुलबीर सिंह हरियाणा पुलिस में निरीक्षक के पद से रियायर हो चुके हैं। आईपीएस दीपक की यह उपलब्धि बताती है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है।

 ये भी पढ़ें: हरियाणवियों को विदेश में नौकरी: चार देशों में एग्रो फैक्टरी और वेयर हाउस में कर सकेंगे काम, 11 तक करें आवेदन

 


हरियाणा के IPS का कमाल: दीपक गहलावत ने उठाया 240 किलो का भार, अमेरिका में लहराया तिरंगा

Red Bull’s Christian Horner says Max Verstappen intends to stay despite Mercedes links Today Sports News

Red Bull’s Christian Horner says Max Verstappen intends to stay despite Mercedes links Today Sports News

Fatehabad News: पीटीएम में ग्रीष्मकालीन गृहकार्य पर होनी थी चर्चा पर खाली रहीं सीटें  Haryana Circle News

Fatehabad News: पीटीएम में ग्रीष्मकालीन गृहकार्य पर होनी थी चर्चा पर खाली रहीं सीटें Haryana Circle News