in

हरियाणा के 6 विधायक चंडीगढ़ पुलिस से भिड़े: मंत्री की कोठी पर जा रहे थे; पुलिसकर्मी बोला- MLA हो तो धमकाओगे क्या – meham News Chandigarh News Updates

हरियाणा के 6 विधायक चंडीगढ़ पुलिस से भिड़े:  मंत्री की कोठी पर जा रहे थे; पुलिसकर्मी बोला- MLA हो तो धमकाओगे क्या – meham News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पुलिस अधिकारी और विधायक जस्सी पेटवाड़ को शांत कराता व्यक्ति।

हरियाणा कांग्रेस के 6 विधायकों का गुरुवार रात चंडीगढ़ में गाड़ी पार्किंग को लेकर एक पुलिस अधिकारी के साथ विवाद हो गया। यह घटना तब हुई जब विधायक शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की कोठी पर डिनर के लिए जा रहे थे। पुलिस अधिकारी ने विधायकों को अपनी गाड़ियां पा

.

घटना 26 मार्च को सेक्टर 2 की है। आज, 28 मार्च को वीडियो सामने आने के बाद इसका खुलासा हुआ। वीडियो में नारनौंद से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ और बरोदा से विधायक इंदुराज नरवाल पुलिस अधिकारी के साथ बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि हम विधायक हैं और उनकी गाड़ियों को आगे जाने दिया जाए। इस पर अधिकारी ने जवाब दिया कि विधायक हो तो धमकाओगे क्या? एक पुलिसवाले ने विधायक इंदुराज को पीछे की तरफ धकेल दिया।

इस पर इंदुराज ने कहा कि मैं विधायक हूं, कभी मुझे यूं ही समझ रहा हो। पुलिस अधिकारी ने ड्राइवर से कहा कि ज्यादा पावर मत दिखाना। काफी देर तक बहस के बाद, पुलिस अधिकारी ने विधायकों को आगे जाने की अनुमति दे दी।

इस तस्वीर में गाड़ी की कंडक्टर सीट पर महम के विधायक बलराम दांगी बैठे दिखाई दे रहे हैं।

चंडीगढ़ पुलिस से विवाद पर किस विधायक ने क्या कहा…

इंदुराज बोले- गाली दीं और हाथापाई की विधायक इंदुराज नरवाल ने बताया कि 26 मार्च की रात 8 बजे हम शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की सेक्टर 2 स्थित कोठी में डिनर के लिए जा रहे थे। आगे वाली गाड़ी में विधायक जस्सी पेटवाड़, बलराम दांगी, विकास सहारण और देवेंद्र हंस बैठे थे। पीछे वाली गाड़ी में मैं और विधायक शीशपाल थे।

पुलिस ने उन्हें कोठी से पहले बैरिकेड लगाकर रोक लिया। चंडीगढ़ पुलिस ने गाली गलौज और हाथापाई की। गाड़ी में गनमैन मौजूद नहीं था।

विधायक पेटवाड़ बोले- इंस्पेक्टर ने बदतमीजी की नारनौंद से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि हम स्पीकर हरविंद्र कल्याण के डिनर प्रोग्राम के लिए जा रहे थे। गाड़ी में हम 4 विधायक थे। विधायकों और मंत्रियों के लिए कार्यक्रम स्थल के पास पार्किंग बनाई गई थी। उससे पहले पुलिस ने उनकी गाड़ी रुकवा ली। पगड़ी पहना इंस्पेक्टर हमारे साथ बदतमीजी करने लगा।

#

उसने कहा कि गाड़ी यहीं खड़ी कर पैदल जाओ। दूसरी गाड़ियां जा रहीं थी। हमने उसका नाम नहीं नोट किया। बाद में मामला शांत हो गया तो हमने कोई शिकायत नहीं की।

पुलिस अधिकारी से बात करते विधायक इंदुराज नरवाल।

पुलिस अधिकारी से बात करते विधायक इंदुराज नरवाल।

इंस्पेक्टर बोले- विधायक आगे जाने के जिद पर अड़ा ट्रैफिक इंस्पेक्टर सूबा सिंह ने बताया कि 26 मार्च की रात करीब 9 बजे हरियाणा के विधायक सेक्टर 3 स्थित प्रोग्राम में पहुंचे थे। अंदर गाड़ियां फुल हो चुकीं थी, इसलिए बैरिकेडिंग की हुई थी। उन्होंने विधायक को जाने से रोका, लेकिन विधायक आगे जाने की जिद पर अड़ा रहा। इसी पर दोनों में बहस शुरू हो गई। आखिर में पुलिस ने विधायक को आगे जाने दिया।

सिलसिलेवार पढ़िए वीडियो में क्या…

पेटवाड़ बोले- बैरिकेडिंग गाड़ी के सामने अड़ाई 2.15 मिनट के वीडियो में विधायक जस्सी पेटवाड़, विधायक इंदुराज नरवाल, कुछ व्यक्ति और चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारी दिखाई दे रहे हैं। पेटवाड़ पुलिस अधिकारी को कहते हैं कि तुमने भागकर बैरिकेडिंग गाड़ी के सामने अड़ाई। हमारे ड्राइवर ने कहा कि मैं विधायकों को आगे छोड़कर वापस आ जाऊंगा। हम कौन हैं? ये भी समझा दो हमें।

एक घंट से ड्राइवर को धमका रहे इस पर पुलिस अधिकारी कहता है कि हम आपकी सेफ्टी के लिए यहां खड़े हैं। पेटवाड़ कहते हैं कि एक घंट से ड्राइवर को धमका रहे हो। हम पीछे वाली सीट पर चुपचाप बैठे थे। अधिकारी कहता है कि कौन धमका रहा है? इस पर एक पुलिस अधिकारी जस्सी पेटवाड़ के पास जाकर कहते हैं कि आप गाड़ी में बैठ जाइए। तभी पेटवाड़ कहते हैं ये वर्दी में गलत बोल रहा है।

पुलिस अधिकारी बोले- पावर मत दिखाना विधायक का ड्राइवर पुलिस अधिकारी को कहता है कि आपका बोलने का तरीका सही नहीं है। तब पुलिस अधिकारी ड्राइवर को कहता है कि पावर मत दिखाना। तब पेटवाड़ कहते हैं कि जाओ भाई तुम मैं पैदल आता हूं।

विधायक इंदुराज को पीछे धकेला तभी एक पुलिस अधिकारी विधायक इंदूराज नरवाला को पकड़कर पीछे की तरफ धकेलता है। तब नरवाल उसे कहते हैं कि दम क्यों दिखा रहा है, मैं भी विधायक हूं। गजब ही हो गया भाई तेरा तो। मैं समझाने लग रहा हूं और तू धक्के मार रहा है, विधायक हूं मैं।

#

इंदुराज बोले- यूं ही मान रहे हो क्या मुझे इस पर पुलिस अधिकारी कहता है कि हमारे विधायक जानकार नहीं हैं क्या? नरवाला कहते हैं कि मैं विधायक हूं कभी तू यूं ही मान रहा हो मुझे। इसके बाद कुछ लोग मध्यस्थता करते हैं और विधायक की गाड़ी आगे निकल जाती है। इसके बाद वहां खड़ा पुलिस अधिकारी कहता है, विधायक है तो धमकाएगा।

[ad_2]
हरियाणा के 6 विधायक चंडीगढ़ पुलिस से भिड़े: मंत्री की कोठी पर जा रहे थे; पुलिसकर्मी बोला- MLA हो तो धमकाओगे क्या – meham News

VIDEO : फतेहाबाद के टोहाना में सरकारी स्कूलों में दाखिले को लेकर जागरूकता रैली निकाली  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद के टोहाना में सरकारी स्कूलों में दाखिले को लेकर जागरूकता रैली निकाली Haryana Circle News

Bhiwani News: राजकीय विद्यालय बजीणा में यंग राइटर एडिटोरियल क्लब का हुआ शुभारंभ Latest Haryana News

Bhiwani News: राजकीय विद्यालय बजीणा में यंग राइटर एडिटोरियल क्लब का हुआ शुभारंभ Latest Haryana News