in

हरियाणा के 2 मंत्री बने सिंगर: शोले के जय–वीरू बन ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ पर की जुगलबंदी; यहां 3 मंत्रियों की दोस्ती मशहूर – Faridabad News Chandigarh News Updates

हरियाणा के 2 मंत्री बने सिंगर:  शोले के जय–वीरू बन ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ पर की जुगलबंदी; यहां 3 मंत्रियों की दोस्ती मशहूर – Faridabad News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मंत्री विपुल गोयल और राजेश नागर एक कार्यक्रम में गाना गाते हुए

हरियाणा के 2 मंत्रियों का सिंगर वाला अंदाज नजर आया है। राजस्व मंत्री विपुल गोयल और खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर शोले फिल्म के जय-वीरू बन गए। हाथ में माइक थामकर वह ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ पर जुगलबंदी करते दिखे।

.

मौका था फरीदाबाद के सेक्टर 21 स्थित जिमखाना क्लब का, जहां मंत्री नागर ने ही कार्यक्रम रखा था। जिसमें विपुल गोयल को भी बुलाया गया था। गाने के दौरान दोनों एक-दूसरे को इशारे कर ‘तेरा साथ न छोड़ेंगे’ भी गुनगुनाते रहे।

इस कार्यक्रम में खेल मंत्री गौरव गौतम को भी बुलाया गया था लेकिन वे नहीं आ पाए। फरीदाबाद इलाके में तीनों मंत्रियों की दोस्ती खूब मशहूर है।

कार्यक्रम से जुड़ी 2 तस्वीरें…

विपुल गोयल और राजेश नागर ने गाना गाने हुए एक दूसरे को गले भी लगाया।

गाना गाते हुए मंत्री विपुल गोयल और राजेश नागर ने डांस के स्टैप भी किए।

गाना गाते हुए मंत्री विपुल गोयल और राजेश नागर ने डांस के स्टैप भी किए।

2014 में मंत्री थे विपुल, नागर रहे करीबी 2014 में भाजपा ने हरियाणा में पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। इसके बाद मनोहर लाल खट्‌टर मुख्यमंत्री बने। उनकी कैबिनेट में विपुल गोयल भी उद्योग मंत्री हुआ करते थे। उस वक्त भी राजेश नागर उनके करीबी साथियों में से एक हुआ करते थे।

2019 में विपुल का टिकट कटा, नागर जीते पर मंत्री नहीं बने 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने विपुल गोयल का टिकट काट दिया। हालांकि राजेश नागर को टिकट मिल गई। नागर चुनाव जीत गए लेकिन दूसरी बार बनी भाजपा की JJP से गठबंधन वाली सरकार में मंत्री नहीं बन सके। विपुल ने तब टिकट कटने पर भी भाजपा नहीं छोड़ी।

गोयल गुर्जर से मिले, नागर ने बनाई थी दूरी विपुल गोयल जब सैनी सरकार में मंत्री बने तो वह केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया था कि दोनों के बीच किसी तरह की कोई खटास नहीं है। वहीं राजेश नागर ने गुर्जर से दूरी बनाए रखी। वह इस बात से नाराज थे कि उनकी जगह गुर्जर अपने बेटे को टिकट दिलाना चाहते थे।

सियासी तौर पर अंदरूनी खेमेबंदी से जोड़ा जा रहा गाना अब जिस निजी कार्यक्रम में दोनों मंत्रियों की जुगलबंदी हुई, उसके BJP में अंदरूनी मायने भी निकाले जा रहे हैं। दरअसल, गोयल और नागर को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के खेमे से बाहर का माना जाता है। ऐसे में फरीदाबाद की सियासत को समझने वाले इस गाने को इसी खेमेबंदी से जोड़ रहे हैं।

*****************

हरियाणा के मंत्री से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :-

राव नरबीर ने पूर्व मंत्री को हड़काया:मूलचंद शर्मा बोले– शहर का बुरा हाल, मंत्री ने कहा– 5 साल मंत्री रहे, आपने क्या किया

हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह ने फरीदाबाद में पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा को ही हड़का दिया। पिछले दिनों फरीदाबाद में राव नरबीर ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग कर रहे थे। फरीदाबाद से विधायक मूलचंद शर्मा बगल में बैठे थे। उन्होंने मंत्री राव नरबीर को कहा– पूरे शहर का बुरा हाल है। इस पर पलटते हुए मंत्री राव नरबीर बोले– अभी भी बुरा हाल है। 5 साल आप मंत्री रहे, आपने क्या किया? छोड़ो यार। पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]
हरियाणा के 2 मंत्री बने सिंगर: शोले के जय–वीरू बन ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ पर की जुगलबंदी; यहां 3 मंत्रियों की दोस्ती मशहूर – Faridabad News

Charkhi Dadri News: क्रिकेट में गोपालवास टीम ए ने बी को हराया  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: क्रिकेट में गोपालवास टीम ए ने बी को हराया Latest Haryana News

Gurugram News: उत्तर प्रदेश में खड़ी बाइक, गुरुग्राम में कट रहे चालान  Latest Haryana News

Gurugram News: उत्तर प्रदेश में खड़ी बाइक, गुरुग्राम में कट रहे चालान Latest Haryana News