[ad_1]
हरियाणा में 2002, 2003 और 2004 बैच के 18 HCS अधिकारियों को IAS बनाने की मंजूरी दे दी गई है। साल 2002 बैच के 9 HCS अधिकारियों को प्रोविजनल IAS बनाया गया है। इन 9 अधिकारियों के खिलाफ हिसार कोर्ट में चार्जशीट लंबित है।
.
कोर्ट की ओर से फैसला यदि इन HCS अधिकारियों के पक्ष में आता है तो उन्हें आज (4 अगस्त) की ही तारीख से IAS के पद पर पदोन्नति की स्वीकृति मानी जाएगी। अभी 15 अफसरों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, तीन का बाद में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
इनमें विवेक पदम सिंह और डॉ. मुनीश नागपाल को 2021 सिलेक्शन ईयर लिस्ट, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा तथा सुशील कुमार को 2022 सिलेक्शन ईयर, वर्षा खनगवाल, वीरेंद्र सिंह सहरावत, सत्येन्द्र दूहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिंह, योगेश कुमार एवं वंदना दिसोदिया को 2023 का सिलेक्शन ईयर और जयदीप कुमार एवं समवर्तक सिंह खनगवाल को 2024 का सिलेक्शन ईयर दिया गया है।
सत्येंद्र दूहन, जिन्हें IAS अधिकारी प्रमोट किया गया है।
9 का प्रमोशन कोर्ट केस पर निर्भर जिन अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में केस चल रहा है, उनके पक्ष में भी सरकार ने दस्तावेज भेजे थे, लेकिन डीपीसी की बैठक में एक-एक केस पर विस्तार से बातचीत हुई और तय हुआ कि महावीर प्रसाद और उन 8 HCS अधिकारियों को प्रोविजनल IAS के पद पर पदोन्नति दी जाएगी, जिनके खिलाफ कोर्ट में केस चल रहा है। कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा कि उन्हें फुल फ्लैग IAS बनाया जाए या नहीं, यानी नौ HCS को प्रोविजनल पदोन्नति मिली है। जिन अधिकारियों को प्रोविजनल पदोन्नति मिली है, उनमें वीना हुड्डा, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, सरिता मलिक, कमलेश कुमार भादू, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ठ, जगनिवास और महावीर प्रसाद का नाम शामिल है।
हरियाणा में अब 184 IAS अधिकारी हरियाणा में IAS के 225 पद स्वीकृत हैं। अभी 169 अधिकारी ही विभिन्न पदों पर तैनात हैं। अब 15 नए HCS अफसर के IAS बनने के बाद अब इनकी संख्या 184 हो गई है।
2002 बैच के IAS प्रमोशन पर विवाद 2002 बैच के अफसरों के प्रमोशन का मामला पहले ही पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चल रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री करण दलाल ने इस बैच के अफसरों के प्रमोशन को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक शिकायत की है।
IAS प्रमोट हुए अधिकारियों की लिस्ट…


[ad_2]
हरियाणा के 15 HCS अधिकारी बने IAS अफसर: 9 को प्रोविजनल प्रमोशन; केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन; हाईकोर्ट में भी चल रहा केस – Haryana News

