[ad_1]
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने परिपत्र 16 अगस्त 2024 के अनुसार लैंड सर्टीफिकेट एवं भवन सुरक्षा प्रमाणपत्र में संबंधित नियमों में संशोधन किया है। बोर्ड ने अपने नियमों में शिथिलता देते हुए शहरी भूमि विकास प्राधिकरण, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों
.
प्राइवेट स्कूलों को विशेष राहत मिली
राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी (NISA) के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा के नेतृत्व में 1 सितंबर को 2023 को एक प्रतिनिधिमंडल ने सीबीएसई के कंट्रोलर ऑफ एग्जाम संयम भारद्वाज के समक्ष पुरजोर तरीके से मांग को उठाया था। इससे हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों को विशेष राहत मिली है और उन्हें पीडब्ल्यूडी आफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे और अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़ेगा।

सीबीएसई के कंट्रोलर ऑफ एग्जाम संयम भारद्वाज से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में डा. कुलभूषण शर्मा- हरियाणा, डा. सुशील गुप्ता उत्तर प्रदेश, डा. सुशील धनखड़ नई दिल्ली, मार्टिन तमिलनाडु, जॉन प्रभु कैनेडी तमिलनाडु, तुलसी प्रसाद आंध्र प्रदेश, डा. पराग पंडित उत्तर प्रदेश, थॉमस एंटनी केरल शामिल रहे थे, जिनसे वार्ता के दौरान विद्यालयों के द्वारा सामना की जा रही समस्याओं पर चर्चा कर उन्हें अवगत कराया था जिस पर बोर्ड ने विचार करने का आश्वासन दिया था। NISA के अध्यक्ष डा. कुलभूषण शर्मा एवं उपाध्यक्ष (इनीशिएटिव) डा. सुशील गुप्ता ने सीबीएसई के इस प्रयास को सराहनीय बताया है।
नियम को लेकर विशेषकर कर थी समस्या
हरियाणा में इस नियम को लेकर विशेषकर कर समस्या थी, क्योंकि हरियाणा नियमावली कहती थी कि एम्पैनल्ड इंजीनियर या पंजीकृत इंजीनियर स्कूल बिल्डिंग सेफ्टी का प्रमाणपत्र दे सकता है जो मान्यता के लिए मान्य होगा, दूसरी तरफ सीबीएसई, पीडब्ल्यूडी के प्रमाणपत्र की मांग करती थी जिससे सीबीएसई के प्राइवेट स्कूलों को 2 जगहों से प्रमाणपत्र लेना पड़ता था जिससे उन्हें अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
[ad_2]
हरियाणा के स्कूलों को सीबीएसई से राहत: भवन सुरक्षा सर्टीफिकेट में शिथिलता, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के दस्तावेज को दी मान्यता – Chandigarh News