[ad_1]
Last Updated:

Haryana Sonipat Bus accident: सोनीपत के सैदपुर गांव के पास बस और ट्रक की टक्कर में 25 आईटीआई स्टूडेंट घायल हो गए. ये स्टूडेंट मारुति प्लांट में अप्रेंटिस के लिए जा रहे थे. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सोनीपत में बस हादसे में 25 छात्र घायल.
हाइलाइट्स
- हरियाणा के सोनीपत में बस-ट्रक की टक्कर
- 25 आईटीआई स्टूडेंट घायल, मारुति प्लांट जा रहे थे
- पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा के गांव सैदपुर के पास एक बस और ट्रक की टक्कर में करीब 25 आईटीआई स्टूडेंट घायल हो गए. ये सभी स्टूडेंट मारुति के निर्माणाधीन प्लांट में काम करने जा रहे थे. हादसा तब हुआ जब बस ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि बस गांव जगदीशपुर स्थित बारोटा चौकी के पास से खरखौदा स्थित निर्माणाधीन मारुति प्लांट के लिए चली थी. बस में सवार सभी स्टूडेंट आईटीआई पास करने के बाद मारुति प्लांट में अप्रेंटिस के लिए चुने गए थे. सुबह करीब सवा 5 बजे बस गांव सैदपुर के पास पहुंची, तभी सामने चल रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय बस की ट्रक से टक्कर हो गई. इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और करीब 25 स्टूडेंट्स घायल हो गए.

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. कई स्टूडेंट्स की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बस चालक ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन जगह कम होने के कारण बस ट्रक से टकरा गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. रविन्द्र कुमार, प्रेस प्रवक्ता सोनीपत पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच जारी है और जल्द ही पूरी जानकारी सामने आएगी.
[ad_2]