in

हरियाणा के शूटर सरबजोत ने सरकारी नौकरी का ऑफर ठुकराया:CM ने खेल के डिप्टी डायरेक्टर का पद दिया; कांग्रेस सरकार DSP भर्ती करती थी Today Sports News

हरियाणा के शूटर सरबजोत ने सरकारी नौकरी का ऑफर ठुकराया:CM ने खेल के डिप्टी डायरेक्टर का पद दिया; कांग्रेस सरकार DSP भर्ती करती थी Today Sports News

[ad_1]

सरबजोत सिंह ने कहा कि वह अपने फैसलों के खिलाफ नहीं जा सकता।

हरियाणा में अंबाला के रहने वाले शूटर सरबजोत सिंह ने सरकारी नौकरी से इनकार कर दिया है। सरबजोत सिंह को कल ही CM नायब सैनी ने खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर की नौकरी देने का वादा किया था। सरबजोत ने पेरिस ओलिंपिक में मनु भाकर के साथ मिलकर 10 मीटर के मिक्

.

इस बारे में सरबजोत सिंह ने कहा- डिप्टी डायरेक्टर की नौकरी अच्छी है लेकिन मैं करूंगा नहीं। मैं शूटिंग पर फोकस करूंगा। फैमिली भी अच्छी जॉब के लिए कह रही है, लेकिन मैं चाहता हूं कि शूटिंग करूं। उन्होंने आगे कहा- जॉब ऑफर को एक्स्पेप्ट करने वाली बात नहीं है। मैं अपने फैसलों के खिलाफ नहीं जा सकता।

इससे पहले कांग्रेस सरकार में ओलिंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को पुलिस में नौकरी मिलती थी। मेडल के हिसाब से सब इंस्पेक्टर से लेकर DSP तक की नौकरी दिलाई जाती थी।

शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा के शूटर सरबजोत सिंह को खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर लगाने का ऐलान किया था।

CM नायब सैनी ने एक दिन पहले सम्मानित किए

9 अगस्त को शूटर सरबजोत सिंह और मनु भाकर ने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की थी। यहां मुख्यमंत्री ने दोनों को सम्मानित किया। इसके बाद दोनों को खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर लगाने की घोषणा की। तब मनु और सरबजोत ने मुख्यमंत्री का ऑफर स्वीकार कर लिया था।

मनु कह चुकीं, कुछ अच्छा करना चाहिए

CM सैनी से मुलाकात के बाद मनु भाकर ने कहा था कि मुख्यमंत्री से मिलकर अच्छा लगा। हरियाणा की पॉलिसी हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। हरियाणा ऐसा प्रदेश है, जहां से बहुत सारे एथलीट निकलते हैं। कुछ तो हरियाणा अच्छा कर रहा है, जिससे खिलाड़ी आगे बढ़ पाते हैं।

मनु बोलीं, ‘मुझे लगता है कि इससे कुछ और अच्छा करना चाहिए। यहीं नहीं रुकना चाहिए। अभी और भी तरक्की की उम्मीद है।’

पेरिस से लौटने के बाद मां ने सरबजोत को गले लगा लिया था।

पेरिस से लौटने के बाद मां ने सरबजोत को गले लगा लिया था।

सरबजोत ने कहा- अगले ओलिंपिक में मेडल का कलर बदलेगा

सरबजोत सिंह ने पेरिस से लौटकर कहा था, ‘इस बार मेडल लाने में जो कमी रह गई है, उसे दूर कर अगली बार मेडल का रंग बदलना चाहूंगा। मेरा अगला टारगेट 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स (LA) में होने वाले ओलिंपिक है, जिसमें मेडल का कलर भी बदलेगा।

मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर शूटिंग टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर शूटिंग टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

जानिए, कौन हैं सरबजोत सिंह
सरबजोत सिंह का जन्म 30 सितंबर 2001 को हुआ। वह हरियाणा में अंबाला जिले के मुलाना के अंतर्गत आने वाले धीन गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता जतिंदर सिंह किसान हैं। मां हरदीप कौर गृहिणी हैं। सरबजोत चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित DAV कॉलेज के छात्र हैं।

#

सरबजोत ने स्कूल टाइम में ही शूटिंग करना शुरू कर दिया था। वह सेंट्रल फीनिक्स क्लब में अंबाला कैंट स्थित एआर शूटिंग एकेडमी के कोच अभिषेक राणा के अंडर ट्रेनिंग लेते हैं।

[ad_2]
हरियाणा के शूटर सरबजोत ने सरकारी नौकरी का ऑफर ठुकराया:CM ने खेल के डिप्टी डायरेक्टर का पद दिया; कांग्रेस सरकार DSP भर्ती करती थी

Veteran Hollywood actress Mitzi McCall passes away Latest Entertainment News

100 रुपये से कम कीमत वाले BSNL के इस प्लान ने Jio, Airtel के छुड़ा दिए पसीने, 2 महीने की है वैलिडिटी Today Tech News