[ad_1]
गांव मोहम्मदपुरिया के मजदूर परिवार से संबंध रखने वाले पृथ्वी सिंह पुत्र देवीलाल की लॉटरी लगने से रातों रात किस्मत चमक गई। कल तक मजदूरी करने वाले के घर अचानक से 10 करोड़ की लॉटरी लगने की सूचना से पूरे गांव व क्षेत्र में चर्चा है। गांव में ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाई खिलाने व पृथ्वी सिंह के परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। पृथ्वी सिंह दिहाड़ी पर ट्रैक्टर चलाने का काम करता है।
पंजाब लोहड़ी बंपर की खरीदी लॉटरी
पृथ्वी सिंह ने बताया कि उन्होंने लॉटरी की टिकट डबवाली के पास पंजाब के गांव किलियांवाली के लॉटरी एजेंट मदनलाल से खरीदी थी। लोहड़ी बंपर की लॉटरी 500 रुपये में खरीदी गई थी। पृथ्वी सिंह ने बताया कि मैंने कभी सोचा ही नहीं था कि मेरी इतनी बड़ी लॉटरी लगेगी और रातों रात करोड़पति बन जाऊंगा। उल्लेखनीय है कि पृथ्वी सिंह व प्रवीण दो भाई व तीन बहने हैं जो सभी शादीशुदा हैं।
[ad_2]
हरियाणा के शख्स की खुली किस्मत: 10 करोड़ की लगी लॉटरी, पेशे से है ड्राइवर; ग्रामीणों ने हार पहनाकर दी बधाई




