[ad_1]
Last Updated:
Haryana Basketball player Death: हरियाणा के रोहतक और बहादुरगढ़ में मंगलवार को बास्टकेटबॉल मैदान पर दो हादसे हुए और दो खिलाड़़ियों की दर्दनाक मौत हो गई. रोहतक में नेशनल प्लेयर की जान चली गई और घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. मामले में सुरजेवाला और कुमारी सैलजा ने सरकार पर सवाल उठाए हैं.
रोहतक. हरियाणा के रोहतक में नेशनल बॉस्केटबॉल खिलाड़ी की प्रैक्टिस करते समय दर्दनाक मौत हो गई. लाखन माजरा गांव में खेल के मैदान पर प्रेक्टिस कर रहे एक 17 वर्षीय खिलाड़ी हार्दिक के प्राण निकल गए. घटना की सीसीटीवी भी सामने आया है.
जानकारी के अनुसार, युवक बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक बॉस्केटबॉल ग्राउंड में पोल पर लटककर व्यायाम कर रहा था. इस दौरान बास्केटबॉल का पोल टूटकर युवक की छाती पर गिर गया. मैदान में प्रेक्टिस कर रहे अन्य खिलाड़ियों ने देखा तो उन्होंने तुरंत दौड़कर उसे उठा लिया. लेकिन पोल में वजन ज्यादा होने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सीसीटीवी फुटेज आई सामने
यह पूरी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. खिलाड़ी हार्दिक ग्राउंड पर अभ्यास के दौरान काफी एक्टिव दिखाई दे रहा है और काफी उछल कूद कर रहा है. वह अपने आपको वार्म अप करने के लिए बास्केट बॉल के पोल पर लटक रहा है. पहली बार जब वह पोल पर लटकता है तो पोल नहीं टूटता. जब दूसरी बार पोल पर लटका तो पोल पूरी तरह खिलाड़ी के ऊपर ही गिर गया. सूचना मिलते ही लाखन माजरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि हार्दिक बास्केटबॉल का बेहतरीन खिलाड़ी था. इंडिया की टीम में उसका चयन हो चुका था. इंडिया टीम के कैंप से वापस लौटा था. अब खेलों की तैयारी में जुटा हुआ था. उसका एक छोटा भाई है, वह भी बास्केटबॉल का बढ़िया खिलाड़ी है.
हरियाणा के लाखनमाजरा में नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर हार्दिक की मौत एक हादसा नहीं, भाजपा सरकार के सिस्टम द्वारा की गई एक हत्या है ।
हार्दिक हरियाणा की युवा प्रतिभा भी था, एक बेटा भी और एक होनहार नौजवान भी । क्या भाजपा सरकार माँ बाप को उनका बेटा वापस दे पायेगी?
[ad_2]

