[ad_1]
हरियाणा के रिटायर्ड IAS एमएल तायल। फाइल फोटो
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंद्र सिंह हुड्डा के प्रधान सचिव रहे रिटायर्ड IAS अफसर मुरारी लाल तायल पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कार्रवाई की है। ED ने चंडीगढ़, नई दिल्ली और गुरुग्राम में 9 अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। इसके साथ 14.06 करोड़ रुपए
.
ED ने सोमवार को इसको लेकर सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट डाली। पोस्ट के मुताबिक अटैच की गई अचल संपत्तियों में 2 घर और 7 अपार्टमेंट शामिल हैं। ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है।
ED की पोस्ट…
CBI की FIR पर शुरू हुई जांच ED ने 1976 बैच के (सेवानिवृत्त) IAS अधिकारी रहे तायल के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज की गई FIR के आधार पर जांच शुरू की। FIR में आरोप लगाया गया था कि तायल ने 6 मार्च 2005 से 31 अक्टूबर 2009 तक पूर्व CM हुड्डा के प्रधान सचिव के रूप में और 30 नवंबर 2009 से 31 दिसंबर 2014 तक भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग में सदस्य के रूप में (1 जनवरी, 2006 से 31 दिसंबर, 2014 तक की अवधि की जांच) अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर ज्ञात आय के स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की थी।
हम खबर को अपडेट कर रहे हैं…
[ad_2]
हरियाणा के रिटायर्ड IAS की प्रॉपर्टी कुर्क: 2 घर-7 अपार्टमेंट शामिल; 14 करोड़ का बैंक अकाउंट फ्रीज, हुड्डा के प्रधान सचिव रहे – Haryana News