[ad_1]
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बालेश धनखड़। (फोटो बालेश ने अपनी फेसबुक वाॅल पर 18 नवंबर 2014 को पोस्ट किया)
हरियाणा के बालेश धनखड़ सिडनी की एक कोर्ट ने कोरियन महिलाओं के साथ रेप करने के मामले में 40 साल की सजा सुनाई है, जिसमें 30 साल गैर पैरोल अवधि रहेगी। जब तक उनकी पूरी 40 साल की सजा समाप्त होगी, तब तक धनखड़ 83 साल के हो चुके होंगे।
.
मूल रूप से रेवाड़ी के सेक्टर-3 निवासी बालेश धनखड़ बतौर छात्र 2006 में ऑस्ट्रेलिया गए थे, जहां उन्होंने पढ़ाई के बाद उन्होंने एबीसी, ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको, टोयोटा और सिडनी ट्रेन्स सहित प्रमुख निगमों के साथ डेटा विजुलाइजेशन सलाहकार के रूप में काम किया।
इसी दौरान उन्होंने कोरियन मूल की 5 महिलाओं का रेप किया। 2018 में बालेश धनखड़ को गिरफ्तार किया गया था। सिडनी सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट यूनिट में पुलिस की छापेमारी में डेट-रेप ड्रग्स और घड़ी रेडियो के रूप में एक वीडियो रिकॉर्डर बरामद किया गया था।
OFBJP के अध्यक्ष रहे हैं बालेश
बालेश धनखड़ ओवरसीज फ्रैंडस ऑफ BJP का आस्ट्रेलियन अध्यक्ष रहा है। 2014 नवंबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब आस्ट्रेलिया के दौरे पर गए तो वहां बालेश धनखड़ उनकी अगवानी में काफी दिखाई दिए थे। उस दौरान कार्यक्रम के काफी फोटो भी बालेश ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट किए हैें। धनखड़ ने हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता के रूप में काम किया था।
बालेश धनखड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले शपथ ग्रहण समारोह देखने के लिए भी मई 2014 में भारत आया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहले शपथ ग्रहण में राष्ट्रपति भवन के बाहर बालेश धनखड़ लाल घेरे में। (यह फोटो बालेश ने 26 मई 2014 को फेसबुक पर पोस्ट की)

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के साथ बालेश धनखड़। (यह फोटो बालेश ने 1 मार्च 2015 को फेसबुक पर पोस्ट की।)

जज बोले- सुनियोजित व चालाकी पूर्ण आचरण सिडनी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज माइकल किंग ने टिप्पणी करते हुए कहा अपराधी का आचरण पूर्व नियोजित, सुनियोजित, चालाकी पूर्ण और अत्यधिक हिंसक था और उसने दिखाया कि यौन संतुष्टि की उसकी इच्छा प्रत्येक पीड़ित के प्रति पूर्ण और कठोर उपेक्षा में थी।
[ad_2]
हरियाणा के युवक को सिडनी में 40 साल सजा: 5 कोरियन महिलाओं के रेप केस में दोषी, PM और सुब्रमण्यम स्वामी के साथ दिखा था – Rewari News