in

हरियाणा के युवक की सिंगापुर में मौत: परिवार ने जमीन बेचकर 7 महीने पहले भेजा था; अब 5 लाख इकट्‌ठा कर लाश मंगाई – Karnal News Today World News

हरियाणा के युवक की सिंगापुर में मौत:  परिवार ने जमीन बेचकर 7 महीने पहले भेजा था; अब 5 लाख इकट्‌ठा कर लाश मंगाई – Karnal News Today World News

[ad_1]

मनीष की मौत पर विलाप करते परिजन और उसकी मां सुमन।

हरियाणा के करनाल के युवक की सिंगापुर में अचानक मौत हो गई। 23 साल का युवक मनीष 7 महीने पहले सिंगापुर गया था। पिता ने उसे विदेश भेजने के लिए जमीन बेची और कर्ज भी लिया था। इस पर 15 लाख रुपए खर्च हुए थे। अब बेटे की मौत के बाद उसकी लाश वापस मंगाने के लिए

.

सिंगापुर पुलिस ने कहा कि मनीष की मौत पानी में डूबने से हुई। हालांकि परिवार इसे सच नहीं मान रहा है। उनका कहना है कि आखिरी बार मनीष ने उनसे अपने कमरे से बात की थी। मगर, जहां डूबने की बात कही जा रही है, वह वहां से काफी दूर है। वहीं लाश के घर पहुंचने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मनीष का शव करनाल में पहुंचा तो घर के आंगन में ताबूत को रखा गया, यहां पर परिजन विलाप करते नजर आए।

ताबूत में रखी गई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट परिवार के अनुसार मनीष के साथ ही ताबूत में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी रखी गई है। अब तक मिली रिपोर्ट के अनुसार मनीष की मौत मरीना बे बीच में डूबने से हुई है। परिवार इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहा है कि उसकी मौत पानी में डूबने से हुई है, क्योंकि जब परिवार ने मनीष से बात की थी तो उस समय वह खुश था और उसने अपनी मां सुमन और बहन मोनिका से बात कर उन्हें बताया था कि सब ठीक है।

मनीष अक्सर सिंगापुर से रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता रहता था।- फाइल फोटो

मनीष अक्सर सिंगापुर से रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता रहता था।- फाइल फोटो

युवक ने कहा था- अकाउंट में 40 हजार भेज दूंगा, मौत की खबर मिली बहन मोनिका ने बताया कि मनीष ने फोन पर कहा था कि सोमवार को 40 हजार रुपए अकाउंट में भेज देगा, क्योंकि बीच में रविवार आ रहा था, लेकिन रविवार को ही उसकी मौत की खबर घरवालों को मिली। परिजनों की माने तो मनीष कभी सुसाइड जैसा कदम नहीं उठा सकता।

उसके साथ कोई न कोई अनहोनी हुई है, क्योंकि उसके कमरे से मरीना-बे एक घंटे की जर्नी पर है। फिलहाल सिंगापुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक मनीष का मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किया हुआ है, ताकि मौत के असली कारणों तक पहुंचा जा सके।

आज ही मनीष का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

आज ही मनीष का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला..

जमीन बेचकर बेटे को भेजा विदेश मनीष 7 महीने पहले वर्क परमिट पर सिंगापुर गया था। उसको विदेश भेजने के लिए पिता भीम सिंह ने करीब 15 लाख रुपए खर्च किए, जिसके लिए उन्होंने अपनी दो कनाल जमीन बेची और अपने परिचितों से कर्ज भी लिया। उसे सिंगापुर के नारनिया में टेक्नो कंपनी में काम मिल गया था और वह वहीं पर काम कर रहा था। वह हर महीने 30 से 40 हजार रुपए घर भी भेज देता था, और अब तक वह करीब सवा लाख रुपए भेज चुका था।

12 अप्रैल को आया कॉल, मां से की बात, बोला पैसे भेजूंगा मृतक के परिजन बलकार ने बताया कि 12 अप्रैल की शाम करीब चार बजे मनीष का उसकी मां के पास कॉल आया था। उसने अच्छी तरह से बातचीत की थी। उसने बहन से भी बात की थी। उसने अपनी मां को बताया था कि वह सोमवार को 40 हजार रुपए भेजेगा, ताकि घर का खर्च अच्छी तरह से चल सके।

12 अप्रैल की रात हो गया लापता मनीष सिंगापुर के नारनिया में रहता था। उसके साथ ही उसका रूममेट संजू भी रहता था। संजू यमुनानगर के शाहबाद का रहने वाला है। मृतक मनीष के परिजन बलकार के मुताबिक, संजू ने उन्हें बताया कि 12 अप्रैल की रात को करीब 10 बजे मनीष ने उसे कहा कि मैं अपने घर वालों से बात करके आता हूं।

वह फोन लेकर बाहर चला गया। संजू अपने रूम में ही था, लेकिन जब मनीष 11 बजे तक भी नहीं लौैटा तो उसको कॉल किया, उसके पास कॉल तो जा रही थी, लेकिन वह कॉल उठा नहीं रहा था।

रात भर नहीं लौटा, सुबह मिली लाश जब सारी रात मनीष कमरे पर नहीं लौटा तो संजू ने कॉल करके उसके परिवार वालों को जानकारी दी थी कि मनीष रात से लापता है और वह उसकी तलाश कर रहा है। इतना कहकर उसने फोन काट दिया था। बलकार ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे परिवार के पास कॉल आई कि मनीष की डेडबॉडी मरीना बे पर 8 बजकर 21 मिनट पर मिली है।

दिल्ली एयरपोर्ट से ताबूत को एम्बुलेंस में रखते एयरपोर्ट कर्मी।

दिल्ली एयरपोर्ट से ताबूत को एम्बुलेंस में रखते एयरपोर्ट कर्मी।

मनीष की मौत पर सस्पेंस परिजन मनीष की मौत को लेकर सस्पेंस में हैं, क्योंकि 12 अप्रैल को मनीष ने 4 बजे अपनी मां और बहन से बात की थी, तब वह ठीक था। रात को दस बजे उसने सिंगापुर में ही रहने वाले अपने गांव के रिंकू से फोन पर करीब आधा घंटा बात की। इसके बाद उसने यूएसए में अपने ही गांव के साहिल से भी फोन पर बात की थी, वह नॉर्मल था और सही से बात कर रहा था।

परिजनों को अब यह समझ में नहीं आ रहा कि आखिर इसके बाद वह मरीना-बे पर कैसे पहुंचा और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई। उसकी मौत के पीछे कोई साजिश तो नहीं? यह सब सवाल परिवार वालों के मन में उठ रहे हैं और इन सवालों के जवाब पुलिस जांच के बाद ही मिल सकते हैं।

परिवार वालों ने किए पैसे इकट्ठा मृतक मनीष के पिता भीम सिंह बुजुर्ग हैं, भाई छोटा परीक्षित है और पढ़ाई कर रहा है, बड़ी बहन भी घर पर रहती है और मां हाउस वाइफ है। घर में कमाने वाला सिर्फ मनीष ही था। वह समय समय पर पैसे भी भेज रहा था। अब परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी ठीक नहीं है कि वे ओर कर्ज लेकर डेडबॉडी मंगवा सके, क्योंकि डेडबॉडी मंगवाने में 4 से 5 लाख रुपए खर्च होने है। ऑनलाइन वीडियो के जरिये भी मदद की गुहार लगाई गई, लेकिन कुछ हजार पैसे ही एकत्रित हुए है, जो नाकाफी है।

ऐसे में पूरे परिवार ने पैसे एकत्रित किए और शव को सिंगापुर से भारत मंगवाया। मंगलवार रात को 11 बजे सिंगापुर से फ्लाइट भारत के लिए रवाना हुई और 3 बजे दिल्ली फ्लाइट लैंड हुई। आज मनीष का दाह संस्कार गांव के श्मशान घाट में किया जाएगा। बेटे की मौत पर मां, बहन, भाई, पिता और पूरा परिवार बिलख बिलख कर रोता नजर आया।

विधानसभा स्पीकर ने भी दी थी सांत्वना मंगलवार को मनीष की मौत की सूचना के बाद विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने पूरे परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया था।

[ad_2]
हरियाणा के युवक की सिंगापुर में मौत: परिवार ने जमीन बेचकर 7 महीने पहले भेजा था; अब 5 लाख इकट्‌ठा कर लाश मंगाई – Karnal News

Afghan children will die because of U.S. funding cuts, aid official says Today World News

Afghan children will die because of U.S. funding cuts, aid official says Today World News

गर्मियों में बच्चों पर अटैक करती हैं ये 3 बीमारियां, अभी से हो जाएं सावधान! Health Updates

गर्मियों में बच्चों पर अटैक करती हैं ये 3 बीमारियां, अभी से हो जाएं सावधान! Health Updates