{“_id”:”68271158f50513bd6a0a8df9″,”slug”:”action-by-haryana-minister-sharma-mining-officer-suspended-in-narnaul-tehsildar-accused-of-taking-bribe-2025-05-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हरियाणा के मंत्री अरविंद शर्मा की कार्रवाई: नारनौल में खनन अधिकारी निलंबित, तहसीलदार पर रिश्वत लेने का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, नारनौल (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 16 May 2025 03:56 PM IST
महेंद्रगढ़ के एक व्यक्ति ने तहसीलदार पर रजिस्ट्री के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। इस शिकायत ने स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है।
नारनौल में जन परिवेदना समिति की बैठक – फोटो : संवाद
विस्तार
नारनौल में जन परिवेदना समिति की बैठक में माइनिंग विभाग के अधिकारी राजेश पर लापरवाही के गंभीर आरोपों के बाद कार्रवाई की गाज गिरी। हरियाणा सरकार के मंत्री अरविंद शर्मा ने माइनिंग अधिकारी राजेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए। इसके साथ ही, मंत्री ने जिला उपायुक्त (डीसी) को निर्देश दिया कि वे इस मामले में लापरवाही से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें और आगामी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
Trending Videos
मंत्री शर्मा ने बैठक के दौरान स्पष्ट किया कि प्रशासन में लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का त्वरित और पारदर्शी समाधान सरकार की प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। इसी बीच, महेंद्रगढ़ के एक व्यक्ति ने तहसीलदार पर रजिस्ट्री के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। इस शिकायत ने स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है।
[ad_2]
हरियाणा के मंत्री अरविंद शर्मा की कार्रवाई: नारनौल में खनन अधिकारी निलंबित, तहसीलदार पर रिश्वत लेने का आरोप